A2Z सभी खबर सभी जिले की

देवड़ा जी को समस्या चुनाव के समय दिखाई देती है परशुराम सिसोदिया दिखती है परशुराम सिसोदिया

देवड़ा जी को समस्या सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई देती है- परशुरामजी सिसौदिया

मल्हारगढ। फोरलेन निर्माण के समय रही खामियो का खामियाजा वाहन चालक मोतो के रूप में भुगत रहे है।
सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आक्रोशित नगरवासियों के साथ कांग्रेसनेता परशुरामजी सिसोदिया की अगुवाई में कांग्रेसजनो ने सांकेतिक रूप से चक्काजाम कर नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार सुनील जी अग्रवाल को ज्ञापन सौपा।

देवड़ा जी को समस्याए सिर्फ चुनाव के समय ही याद आती है-परशुराम सिसोदिया

बोतलगंज, बही चौपाटी,पिपलिया चौपाटी बरखेड़ापन्थ एवं मल्हारगढ फोरलेन पर शासन,प्रशासन की लापरवाही से अभी तक सेकड़ो लोगो की मृत्यु होचुकी है व अनगिनत घायल एवं गम्भीर घायल होचुके है।प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं क्षेत्र के विधायक जगदीश जी देवड़ा को फोरलेन की समस्या सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई देती है चुनाव जीतने के बाद सब भूल जाते है।

ज्ञापन का वाचन करते हुवे मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि फोरलेन निर्माण कम्पनी एवं प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते मल्हारगढ फोरलेन पर आए दिन सड़क दुर्घटनाए होरही है और इन हादसों में लोगो की जान भी जारही है तो कई घायल एवं गम्भीर घायल बड़े अस्पतालों में अपने निजी खर्चे से इलाज करा रहे है।बस स्टैंड से लेकर शमशान घाट वाली पुलिया तक कई दुर्घटनाये होचुकी है इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई बार काँग्रेसजनो ने शासन प्रशासन का ध्यान भी आकर्षित किया किन्तु कोई सुधार नही हुवा।
नगर में स्थित बसस्टेंड से लगाहुवा सीएम राइज स्कूल,जिसमे नगर के छात्र छात्राए एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी,अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय में जाने आने वाले लोग,खेती किसानी में जाने वाले किसान सभी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर है।
अभी नगर परिषद नाले मे सी सी करवा रही हे हमारी मांग हे है कि सी सी को पुलिया के नीचे करते हुए सोलतगंज रोड़ से जोड़ दिया जाऐ जिससे कुछ हद तक दुर्घटनाओ पर अंकुश लग सकेगा एवं सड़क दुर्घटना में दिवंगत व्यक्ति के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता एवं घायलों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल दी जाय।और शीघ्र से शीघ्र बस स्टैंड से लेकर खेरखेड़ा जाने वाले मार्ग पुलिया के वहा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजामात किये जाय अन्यथा कांग्रेस जनहित में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवावदारी शासन प्रशासन की रहेगी
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव मुकेश निडर,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष द्वय अजहर हयात मेव,लियाकत मेव,कांग्रेस नेता विजेश मालेचा,जिला कांग्रेस के महामन्त्री रामचन्द्र करुण, बाबुखा मेवाती, सचिव अरविंद सोनी,पुष्पा डांगी, किशनलाल चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव,कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती,पार्षद दिलीप तिवारी, शिवप्रकाश मांदलिया,रणजीत सिंह दुग्गड़,सेक्टर अध्यक्ष खुमानसिंह मनासा खुर्द,सुरेश सोलंकी,अनवर मंसूरी,विनोद तंवर,अंकित कांसल, राहुल तिवारी,रामेश्वर गुर्जर,रामचन्द्र प्रजापति, वहिद खा,इनायत मेव,विनोद मालेचा,आवेश खान,रामप्रसाद फरक्या,किशोर उणियारा, भेरूलाल पप्पू गुर्जर,देवेंद्र कराड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!