
धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती एक प्रेमी ने अस्पताल में ही अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली. वहां मौजूद अन्य परिजन भी इसके गवाह बने.
विवाह के दौरान प्रेमी और प्रेमिका
धनबाद: मंदिर हो या कोर्ट या फिर थाना, अक्सर प्रेमी युगलों की शादी की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. लेकिन आपने शायद ही कभी सुना होगा कि किसी प्रेमी युगल ने अस्पताल में शादी की हो. लेकिन ऐसा हुआ है. धनबाद की यह कहानी फिल्मी जरूर है लेकिन यह रील लाइफ की नहीं बल्कि रियल लाइफ की कहानी है.
प्रेमिका ने अस्पताल में इलाज करा रहे प्रेमी से शादी कर ली. प्रेमी के हाथ में सलाइन लगी थी. प्रेमी ने सलाइन लगे हाथ से प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और उसे मंगलसूत्र भी पहनाया. अस्पताल के मरीज इस शादी के गवाह बने और बिस्तर ही शादी का मंडप बन गया. यह अनोखी शादी एसएनएमएमसीएच अस्पताल में देखने को मिली. जिसमें बिस्तर पर पड़े प्रेमी आलोक वर्मा ने अपनी प्रेमिका रीना से शादी कर ली. उसने सलाइन लगे हाथ से प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और उसे मंगलसूत्र भी पहनाया.