A2Z सभी खबर सभी जिले की

विद्यालय को भेंट किए आवश्यक उपकरण एवं कुछ समान

विद्यालय को सौम्पे आवश्यक सामान व उपकरण.

टपूकड़ा। तहसील के गाँव कारोली के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल को क्षेत्र की हौंडा लोजिस्टिक्स कंपनी की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत आवश्यक सामान भेट किया गया. कम्पनी के सीएसआर प्रभारी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत कारोली के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शिक्षा से सम्बंधित समान जैसे कि पीने के पानी के लिए वाटर डिस्पेंसर, पार्क के लिये सीमेंटेड चेयर, ऑफ़िस के आलमारी,टेबल और चेयर, इंन्वरटर , पार्क के झूले, और स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़ा डालने के लिये डस्टबीन आदि. एवम् विधालय को बच्चो के लिए रोटी बनाने की मशीन व अन्य जरुरी सामान भेंट किया गया ।तथा प्राथमिक स्कूल अवम पंचायत के लिए स्ट्रीट लाइट, कुर्सियाँ के साथ ज़रूरी सामान भेंट किया गया!

इस शुभ अवसर पर कम्पनी के डायरेक्टर एंड सीओओ पवन भारद्वाज ने स्कूल के वातावरण को बहुत अच्छा बताया और उन्होंने सभी बच्चो को समझाया की आप स्कूल का भविष्य हैं, और आपकी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी ही आपको सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाएगी। ज्ञान ही वह दीपक है जो अंधकार को दूर कर सकता है। इसलिए, अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।और कभी भी संघर्ष से मत घबराइए, क्योंकि हर कठिनाई आपको और मजबूत बनाएगी। अनुशासन, समय प्रबंधन और नैतिक मूल्यों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए। शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपको एक अच्छा इंसान भी बनाती है।

होंडा लोजिस्टिक्स कम्पनी के डायरेक्टर मोरियो सानो ने स्कूल का भ्रमण किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायक बातें भी साझा कीं।

इस मौक़े पर अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह चौहान एवम समाजसेवी महीपाल सिंह चौहान सहित ग्रामीण द्वारा कम्पनी के अधिकारियों का स्वागत फूल माला एवम साफ़ा बांध कर स्वागत किया गया!

स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने कम्पनी से आए सभी अतिथियों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उनके द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की।

इस अवसर पर हौंडा लोजिस्टिक्स से कम्पनी के एमडी यूकिहिदे इसोबे ,ड़ारेक्टर पवन भारद्वाज , डायरेक्टर एवम सीफओ मोरियो सानो, सीनियर जीएम सन्तोष ,, एचआर हेड जी एम तिलक राज मुद्ग़ल , जीएम प्रवीण पाण्डे ने कारोली विधालय के प्रधानाचार्य एवम स्कूल के स्टाफ व अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में सामान सौंपा!

इस मौक़े पर कम्पनी की तरफ़ से संजीव सेजवाल , प्रेमपाल , हरेन्द्र कुमार , गौरांग, सुरेंद्र तथा समाजसेवी लोकेश पोसवाल, सिकन्दर चौहान आदि अतिथि गन मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!