A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

ग्राम पंचायत कोसीर से सरपंच बनी सुमन राजेंद्र राव

सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,2मार्च2025// छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत कोसीर से सुमन राजेन्द्र राव सरपंच पद के लिए दावेदारी की थी। जिसमें चुनाव चिन्ह बोरिंग छाप से 90 व्होटो से शानदार जीत हासिल दर्ज़ की। सुमन राजेन्द्र राव ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह केवल उनकी ही जीत नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत कोसीर के समस्त जनताओ की जीत है।सुमन राजेन्द्र राव ने अपने ग्राम पंचायत के जनताओ पर विश्वास बनाई रखी। आखिरकार सुमन राजेन्द्र राव ने जनताओं पर जो विश्वास और व्यबहार बनाई रखीं।वह आशीर्वाद के रुप में उन्हें प्राप्त हुई और 5 उम्मीदवारो में अव्वल स्थान आकर शानदार जीत हासिल कर ली।श्रीमती सुमन राजेन्द्र राव ने अपनी जीत का श्रेय ग्रामवासियों को दिया और कहा कि मेरी जीत याने कि जनता की जीत मुझे अपना अमूल्य देवतुल्य मतदातागणो ने सरपंच बनाई मैं जो भी वादे किए गए हैं।उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी।ग्राम पंचायत कोसीर को सुंदर और विकसित बनाना।युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना।शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना।ग्राम वासियों की समस्याओं का समाधान कराना। जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अपने कार्यों से ग्राम पंचायत को एक आदर्श पंचायत में बदलने की दिशा में प्रयासरत रहुंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने उन पर जो भरोसा जताई है।उसे वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!