
अमित पाटीदार/सारंगी
अभी अ भी सारंगी के आगे रतलाम रोड़ पर के पास अमरहोली के एक कुएं में अज्ञात शव दिखा था ओर कुएं के बाहर पेंट और मफलर,चप्पल ओर मोबाइल मिला था, जिस पर पुलिस ने मृतक के मोबाइल से ही एक नंबर पर फोन लगाया और वह नंबर उसके बेटे कुलदीप से बात हुई ओर बात की तो बता चला यह मेरे पिता का नंबर है और मोके पर आए कुलदीप ने कपड़े से पहचान की मेरे पिता है ओर शव की शिनाख्त बाबुलाल मुरली मालवीय के रुप मे हुई है और परिजन भी मोके पर पहुंच गए हैं पुलिस ने मोका पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सारंगी अस्पताल पर भेज दिया है पुलिस से के अनुसार यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बता पाएंगे की मामला क्या है