A2Z सभी खबर सभी जिले की

फाजिलनगर में वैश्य पार्टी की बैठक हुई सम्पन्न

( कुशीनगर ,संवादाता श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट)

कुशीनगर / फाजिलनगर, दिनांक 02/03/2025 दिन रविवार को फाजिलनगर विधानसभा के फाजिलनगर ब्लॉक में वैश्य पार्टी की एक आवश्यक सभा भूतपूर्व चेयरमैन प्रत्याशी पुरुषोत्तम रौनियार जी के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जूनियर हाई स्कूल में आहूत किया गया।

  • उक्त बैठक में सैकड़ो की संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित होकर वैश्य पार्टी एवं वैश्य समाज की मजबूती के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किये।
  • सभा को संबोधित करते हुए भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय गुप्ता जी ने कहा कि वैश्य समाज अलग अलग संगठनों में बटे होने के कारण दुसरी पार्टियां कोई राजनीतिक भागीदारी नहीं दे रहीं हैं
  • यदि राजनीतिक भागीदारी और समाज का उत्थान एवं मजबूती चाहते हैं
  •  आज ही से आप सभी लोग वैश्य पार्टी के लिए जी जान से लगकर अपनी सक्रियता बढ़ाकर ब्लाक एवं बूथ स्तर की कार्यकारिणी बनाने एवं जागरूकता अभियान चलाने में सहयोग देने का कष्ट करें।
  • वहीं नंदलाल विद्रोही जी ने अपने उद्बोधन मे सोएं हुए समाज को अपने अधिकार के प्रति जगाने और जागरूक करने के लिए सुन्दर कविता के माध्यम से आगाह किया।
  • स्कूल के प्रबंधक चंद्रभान मद्धेशिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं 25 साल से भाजपा का सक्रिय सदस्य हूं लेकिन आज तक मुझे भाजपा से उपेक्षित होना पड़ा है
  • मैं आप लोगों के सोच को धन्यवाद देता हूं कि आप लोगों ने जिस दूरदृष्टी से वैश्य पार्टी का नींव रखा है
  • निश्चय ही भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगा।
  • वहीं भूतपूर्व तमकुही विधानसभा प्रत्याशी सुरेंद्र गुप्ता जी ने कहा कि वैश्य समाज महात्मा गांधी एवं भामाशाह के वंशज हैं
  • लेकिन उनके विचारधारा से विचलित होकर आज उनके हत्यारों का सहयोगी बन गया है
  • जो वैश्य समाज का पतन का कारण है। यदि वैश्य समाज संचेत नहीं हुआ तो अपने भविष्य के साथ ही साथ अपने आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी अंधकार करेगा।
  • वैश्य समाज के प्रोफेसरो ने वैश्य समाज की राजनितिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक राजनीतिक मंच तैयार किया है
  • आप सभी लोग जुड़कर एक चेन बनाने की कोशिश करें उसी में वैश्य समाज का सम्मान और कल्याण है।
  • श्री पुरुषोत्तम रौनियार ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की मुझे भाजपा का झंडा ढोते ढोते आधी उम्र बीत गयी लेकिन भाजपा ने चेयरमैन के टिकट देने से उपेक्षित किया।
  • अब वैश्य पार्टी के साथ कन्धों से कन्धा मिलाकर अपने घर को मजबूत करने में सक्रिय योगदान प्रदान करेंगे।
  • पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश गुप्ता ने पार्टी के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वैश्य समाज के लोगों से आह्वान किया अब कीमती समय को आप लोग खोने मत दे यदि अपने परिवार और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित चाहते हैं वैश्य पार्टी का खुलकर समर्थन करिए।
  • वैश्य पार्टी के प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री डा के के गुप्ता ने अपने उद्बोधन में युवाओं पर प्रकाश डालते कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं के भविष्य के साथ नाइंसाफी कर रही है
  • आज युवा भटकें मुसाफिर की तरह बीच चौराहे पर खड़ा है जहां उसका भविष्य अंधकारमय है
  • आज युवाओं को रोजगार और नौकरी की जगह पर उनके मन-मस्तिष्क को विचलित किया जा रहा है और उनके भविष्य के साथ सरकार खेलवाड़ कर रही है।
  • अब युवाओं को सोच समझकर अपने भविष्य के लिए कार्य करना पड़ेगा।
  • पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर ए के जायसवाल ने कहा कि निवर्तमान एवं वर्तमान सरकार को चलाने में वैश्य समाज का सबसे ज्यादा योगदान रहा है चाहे वह रेवेन्यू के रूप में हो या जीएसटी के रूप में हो या डायरेक्ट पार्टी कोष में डोनेशन के रूप में हो लेकिन सभी पार्टियां वैश्य समाज को उपेक्षित करतीं है
  • अब सभी लोगों को एक मंच पर आना ही होगा और अपनी लड़ाई मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार रहना होगा तभी वैश्य समाज का पहचान बनेगा।
  • वैश्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर सी पी गुप्ता ने सभी पदाधिकारी गण एवं गणमान्य लोगों का आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करते हुए देवरिया जिला के बरवा उपाध्याय में वैश्य समाज की निर्मम हत्या से अवगत कराते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद वर्तमान सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। जबकि वैश्य समाज सरकार चलाने में सबसे ज्यादा योगदान देता है।
  • वैश्य पार्टी विधानसभा 2027 में कुशीनगर जिला के सभी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करेगी आप सभी लोग अभी से तैयारी शुरू कर दें।
  • उक्त बैठक में नंदलाल विद्रोही, रामप्रवेश रौनियार, राजेंद्र मद्धेशिया, अग्रसेन कुमार, विकास कुमार मद्धेशिया, हरिओम गुप्ता, आर्यन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, पंकज मद्धेशिया, विकास मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित थे।
Back to top button
error: Content is protected !!