
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव बसैत में एक बड़ा हादसा टल गया सरसों की कटाई के बाद जब ट्रैक्टर खेत से बाहर निकल रहा था तब सड़क पर चढ़ते समय ट्रैक्टर अचानक पलट गया घटना के समय ट्रैक्टर पर ड्राइवर पप्पू और एक किसान सवार थे ट्रैक्टर पलटते ही पप्पू और किसान ने ट्रैक्टर से कूद कर जान बचाई। हादसे की खबर सुनते ही आसपास के राहगीर और खेत में काम कर रहे किसान पहुंच गए ड्राइवर पप्पू के अनुसार हादसे में केवल ट्रैक्टर को नुकसान पहुंचा है।