A2Z सभी खबर सभी जिले की

नीमच की चगैरा मंडी में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

निमच जिले की नई कृषि मंडी में करंट लगने से एक मिस्त्री की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि मनोज यादव अपनी साइट पर तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे तभी उन्हें अचानक करंट लग गया और नीचे गिर गया

बघाना (यादव मंडी) निवासी मनोज यादव पिता नरसिंह यादव (37 वर्ष) की नई कृषि मंडी में एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई। मनोज यादव, जो कि एक मिस्त्री का काम करते थे, बुधवार को गोदाम पर काम कर रहे थे, तभी हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया। बताया जा रहा है कि करंट लगने से उसका एक पैर भी बुरी तरह से झुलस गया और गंभीर रूप से घायल हो गए। देखते ही देखते हैं वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और 108 को सूचना दी जिसमें EMT राहुल पाटीदार और पायलट अशोक मालवीय ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि यह गोदाम अश्वीन पिता ओमप्रकाश भारद्वाज का है मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि अश्विन पिता ओमप्रकाश भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई की जाए वरना हम मनोज के शव लेकर रोड पर धरना प्रदर्शन करेंगे पुलिस ने समझाया कि मामले की बराबर जांच की जाएगी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को स्वीकृत किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

नीमच चगेरा कृषि उपज मंडी में हादसे के दौरान सवाल खड़े हो रहे हैं की हाईटेंशन लाइन के नीचे आखिर मंडी प्रशासन ने गोदाम निर्माण की अनुमति कैसे देदी और अनुमति नहीं थी तो फिर व्यापारी द्वारा निर्माण कैसे किया जा रहा था और आखिर मजदूर की मौत का जिम्मेदार कौन है प्रशासन के जांच का विषय है

महेश सुथार संवाददाता

Back to top button
error: Content is protected !!