
धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के 6 नंबर बस्ती में अवैध कोयला उत्खनन की खबर सामने आई है। स्थानीय कारोबारी अवैध रूप से कोयला निकालने के बाद उसे ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन बीसीसीएल एरिया 5 के सीआईएसएफऔर पुलिस को इस अवैध गतिविधि की भनक लग गई।
सीआईएसएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन स्थल पर छापेमारी की और वहां मौजूद कोयले को बुलडोजर से हाइवा में लोड कर ले गए। इस कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सकेगा।