
जोधपुर। जोधपुरके महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चेरी के बाहर पिछले कई दिनों से एक परिवार धरने पर बैठा है।परिवार उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।मृतक के पुत्र मनोहर प्रजापत ने आज मंगलवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि 3 साल से अपनी जमीन का हक लेने के लिए पिता जगदीश परिवार के साथ जोधपुर में धरना दे रहे थे तभी उनकी तबीयत खराब हुई पहले पावटा फिर एमडीएम व एमजीएच अस्पताल के बाद कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय में उनकी मृत्यु हो गई,।अंत में चिकित्सकों ने कैंसर बताया परिवार के लोगों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार जनों ने बताया कि शव मोर्चरी में जबरन रखा गया।उन्होंने देवनगर थाने में रिपोर्ट दी. अब न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।