
गया, 06 मार्च 2025, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज समाहरणालय सभागार में आपदा पीड़ितों को आपदा विभाग के माध्यम से दिए जाने वाले अनुदान की स्थिति संबंधित बैठक सभी अंचलाधिकारी के साथ कि गई।
अपर समाहर्ता आपदा श्री कुमार पंकज ने सभी अंचलाधिकारी से बारी बारी प्रगति का जानकारी डीएम को अवगत करवाया।
डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि कोई भी अंचल अधिकारी आपदा विभाग के राशि को लंबित नहीं रखें आपदा की राशि पर पहला अधिकार आम जनता का है कोई भी घटना कहीं भी घटती है तो आपदा अधिनियम के तहत 24 घंटे के अंदर ही पीड़ित परिवार के परिजन जो निकटतम आश्रित हैं उन्हें उपलब्ध कराएंगे उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भी निर्देश दिया है कि पीड़ित आश्रितों को हर हाल में अनुदान मिले इसे अपने स्तर से भी देखते रहें उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को कहा कि अपने आंचल में जहां भी कोई आपदा का मामला लंबित है उन्हें अगले दो दिनों के अंदर हर हाल में आश्रितों को मुआवजा भुगतान करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा को निर्देश दिया है कि शनिवार के दिन संबंधित आश्रितों को आपदा की राशि प्राप्त हुई है या नहीं संबंधित की जानकारी कॉल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करेंगे।
आगलगी/ अग्निकांड की घटना में उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में आग लगी की घटना होती है तो संबंधित अंचल अधिकारी तुरंत रेस्पॉन्ड करते हुए पॉलीथिन शीट हर हाल में पीड़ित को उपलब्ध कराएंगे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़