
संवाददाता – दुष्यन्त वर्मा/ ब्यूरो चीफ श्रावस्ती
रिपोर्ट –
श्रावस्ती। जनपद में आज एक खुली लूट का मामला सामने आया है जहां पर गरीबों के राशन पर ट्रक ड्राइवर की मिली भगत से उनका हक मारा जा रहा है।
यह मामला जनपद श्रावस्ती के इकौना तहसील के गिलौला ब्लॉक के अंतर्गत मोहम्मदापुर से बिलरवा जाने वाली रोड पर कोट मुबारक ग्राम के पास घटित हुआ जहां पर 2 से 3 व्यक्ति ट्रक ड्राइवर की मिलीभगत से ट्रक से गेहूं की बोरियां उतारते हुए दिखे और बैटरी रिक्शा में उसको लादते हुए दिखाई पड़े।
अगर ऐसी खुली लूट दिन दहाड़े हो रही है तो सोचिए इस तरह की घटनाएं पूरे प्रदेश में घटित होती होगी।
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दूरदर्शी विजन के तहत गरीबों को मुक्त राशन दिलवाया जा रहा है जिससे कि उनकी आजीविका अच्छी हो और वह भी समाज में सम्मान के साथ जी सकें परंतु समाज के कुछ दानव लोगो को यह बात हजम नहीं हो रही है और वह गरीबों का हक मारने पर उतारू है।
अब देखने वाली बात यह है कि गरीबों के राशन पर जो खुलेआम डाका डालने का वीडियो के सामने आने के बाद इस मामले पर खाद्य विभाग के अधिकारी क्या कोई एक्शन लेते है या ले देकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा?