
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज:- महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने के लिए पुलिस विभाग की अनुमति लेनी होगी। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार मंगलवार 11 मार्च को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने पर पुलिस प्रशासन की अनुमति आवश्यक है इस दौरान किसी प्रकार से नियमों का उल्लंघन करने पर न केवल कार्यवाही की जायेगी बल्कि लाउडस्पीकर सहित तमाम दस्तावेजों को भी जब्त किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लाउडस्पीकर के तय नियमों का पालन करने संबंधी जिम्मेदारी की पीएसआई थाने की होगी । यदि नियमों का पालन नही किया जाता है तो संबंधित पर कार्यवाही होगी। महाराष्ट्र में धार्मिक स्थानों पर लगे हुए लाउडस्पीकर का मुद्दा एक गंभीर समस्या बना हुआ है। सुबह के समय बजने वाले लाउडस्पीकर के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है जिसका सामना नागरिकों को करना पड़ता है। आम नागरिकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों भी इस विषय को लेकर लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगाने की मांग करते रहे हैं।मंगलवार को इस विषय को विधानसभा मे भी उठाया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाउडस्पीकर की ध्वनि को लेकर नियम भी तय है अगर कोई इन नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर कार्यवाही करते हुए लाउडस्पीकर की अनुमति रद्द की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाउडस्पीकर की निगरानी संबंधित क्षेत्र के पीएसआई की होगी। पीएसआई को धार्मिक स्थलों पर जाकर इसकी निगरानी भी करनी होगी कि संबंधित धार्मिक स्थलों के द्वारा नियमों का पालन हो रहा है कि नही।