
बदायूं (बिल्सी) : तहसील क्षेत्र के गांव दुधौनी में श्री श्याम परिवार द्वारा प्रथम वर्ष फाल्गुन एकादशी के पावन पर्व पर श्री श्याम बाबा निशान पैदल यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।महंत बब्बू महाराज जी के नेतृत्व में यह यात्रा ग्राम दुधौनी से प्रारंभ होकर बिल्सी, रायपुर, उझानी होते हुए जजपुरा खाटू श्याम मंदिर पर संपन्न हुई।आयोजन की जानकारी देते हुए मोनू उपाध्याय ने बताया कि यात्रा से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान गांव के समस्त श्याम प्रेमी – गोपी तोमर, द्रोणपाल तोमर, सौरभ, विवेक चौहान, मुकेश शर्मा, आशीष माहेश्वरी, हरिओम पंडित, विनय तोमर, राम प्रकाश आदि भक्तजन उपस्थित रहे।