
माण्डा- पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के बाद देख रेख के अभाव में माण्डा राजमहल से संबंधित रानी के तालाब पर अवैध कब्जों की लोगों में ऐसी होड़ लगी की 17 बीघे का तालाब इस समय मौके पर मात्र 6 बीघे से भी कम पाया गया है | तालाब के तीनो तरफ मकान शौचालय व् गोदाम बन चुके है | कुछ निर्माणाधीन भी है | वहीं माण्डा ब्लाक मुख्यालय के चन्द्र दुरी पर रानी के तालाब का बिडीओ माण्डा अमित मिश्रा ने मौके पर पहुचकर निरिक्षण किया और सचिव ब्रजेन्द्र शुक्ला से उक्त तालाब के सम्बन्ध में हल्का लेखपाल से वार्ता करके स्थिति का जायजा लिया | हल्का लेखपाल ने तालाब के बारे में बताया की इस किसी प्रकार का विवाद नही है | देखरेख के आभाव में आस पास के लोग कब्जा कर रहे है | लेखपाल की बात सुनकर बिडीओ माण्डा ने अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत रानी के तालाब में मनरेगा के तहत बनवाकर अतिशीघ काम शुरू करने का निर्देश