
पुलिस पर रिश्वतखोरी और फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप, एसपी से शिकायत
सहारनपुर: जिले के थाना मंडी क्षेत्र में पुलिस चौकी प्रभारी खाता खेड़ी अतुल कुमार पर रिश्वत मांगने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित आयुष गुप्ता, जो कि वाल्मीकि कॉलोनी, पुराना कलसिया रोड का निवासी है, ने इस मामले को लेकर एसएसपी सहारनपुर को लिखित शिकायत दी है और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला?
पीड़ित आयुष गुप्ता का कहना है कि वह सिटी मॉल में राशन वितरण का काम करता है। 12 मार्च 2025 को वह नाजिम कॉलोनी, थाना मंडी गया था, जहां दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था। आयुष ने 108 एम्बुलेंस और 112 पुलिस को कॉल कर सूचना दी और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की।
लेकिन इसके बाद, झगड़े में शामिल एक पक्ष ने आयुष के खिलाफ झूठी शिकायत दे दी। चौकी प्रभारी अतुल कुमार ने न सिर्फ उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया, बल्कि रिश्वत की मांग भी की और पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी दी।
पुलिस कर रही उत्पीड़न, घर पर बार-बार दबिश
आयुष गुप्ता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि पुलिस बार-बार उसके घर पर दबिश दे रही है और उसे बार-बार फोन कर परेशान किया जा रहा है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका है और खुद को अपमानित महसूस कर रहा है।
एसएसपी से न्याय की गुहार
आयुष गुप्ता ने एसएसपी सहारनपुर से मांग की है कि उसके खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा निरस्त किया जाए और चौकी प्रभारी अतुल कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
➡ क्या पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करेगी? क्या दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होगी? यह देखना बाकी है।
📝 रिपोर्ट: एलिक सिंह, संपादक, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
📞 संपर्क: 8217554083
📌 जिला प्रभारी (BJAC), भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद्