
शहर के सबसे पुराने मानसरोवर बस स्टैंड छिंदवाड़ा में यात्रियों को स्ट्रीट डॉग के बीच जमीन में बैठकर यह बेसन का इंतजार करना पड़ता है अनादिकृत रूप से खड़ी होने वाली बसों के कारण यात्रियों को अपनी बस तक पहुंचाने के लिए भी मस्कट करनी पड़ती है सुविधाओं के नाम पर चंद्र कुर्सियां लगी है धूप में ठंडा पानी की मशीन लगाई गई थी गंदगी के बीच रोजाना 2000 से ज्यादा यात्री सफर करने मजबूर है आपको बताते चले मानसरोवर बस स्टैंड छिंदवाड़ा से लंबी दूरी के अलावा जिले से बाहर जाने वाली करीब २५० बसें रोजाना चलती है सुविधाओं के नाम पर यहां पर यात्री को कुछ नहीं मिलता प्रतीक्षालय तो बनाया गया है लेकिन इसमें बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं है परिसर में गंदगी पसली अतिक्रमण और मवेशियों की रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं बनाए गए प्रतीक्षालय के अंदर हिस्ट्री डॉग और गोवंश में के बीच में यात्री बैठने के लिए मजबूर हो जाते हैं जिला प्रशासन को कई बार लिखा जा रहा है गया है पत्र
जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष रोमी राय ने बताया कि बस स्टैंड के अंदर अतिक्रमण है अनुव्रीति रूप से लोगों में जगह पर कब्जा कर रहा है साफ सफाई नहीं होती हमने पहले भी पत्र लिखा है फिर पुणे एक बार पत्र लिखेंगे जिस व्यवस्था सुचारू रूप से चलाएं बनाई जा सके
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार बताया है कि अनादिकृत रूप से संयुक्त टीम के साथ अतिक्रमण कई बार हटा चुके हैं फिर पुनः आदेश निकालकर कार्रवाई की जाएगी ।
सांसद ने लोकसभा में उठाया होम्योपैथी और आयुर्वेद कॉलेज खोले जाने का मुद्दा छिंदवाड़ा पांढुर्णा के संयुक्त सांसद विवेक बंटी साहू ने बुधवार को लोकसभा के सुनने कल के दौरान नवेगांव में होम्योपैथी महाविद्यालय एवं तानिया में आयुर्वेद कॉलेज खोले जाने का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय मंत्री को उपलब्ध कराया कि वहां पर उपलब्ध संसाधनों के कारण छिंदवाड़ा के नवेगांव में होम्योपैथिक कॉलेज खोलने की मांग लोकसभा में उठाई काम्या अस्पताल कोर्ट आदिवासी क्षेत्र है यहां जड़ी बूटियां का भंडार है जिनके ज्ञान यहां की जनजाति लोगों को भी है यहां की जड़ी बूटी दुर्लभ है और उपयोगी उसका संरक्षण एवं परंपरागत ज्ञान का हस्तांतरण पीढ़ी दर पीढ़ी किया जाना आवश्यक है इसमें जटिल एवं असाध्य रोगों का स्थाई इलाज संभव है आयुर्वेद के माध्यम से निरंतर इसका रुझान बढ़ता जा रहा है देश के कई महान चिकित्सा एवं सुविधाओं के लिए प्रयास किए का पूर्ण किए हैं चिकित्सा होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक पद्धति से कम लागत में प्रारंभ किया जा सकता है चिकित्सा सुविधा पढ़ाई जा सकती है उन्होंने गांव में 35 एकड़ जमीन की उपलब्धता से भी अवगत करवाया ।
रंग पंचमी उत्सव में चले कतर और गड्ढे पांच घायल रंग पंचमी के अवसर पर बुधवार को शहर में उत्साह का माहौल था दशहरा मैदान में डीजे की धुन पर नाच रही युवाओं में कुछ और सामाजिक तत्व भी घुस गए जिन्होंने बेवजह युवक से विवाद पर कटक चलाया और सर पर डंडे से हमला कर दिया अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे गायों ने बताया कि वह डीजे पर नाच रहे थे इस दौरान अज्ञात दिवस में उनका कटर से हमला कर दिया चंद निवासी चंचल और नीरज घायल हुए इसके अलावा दूसरा विवाद में मां की भरली समिति एक अन्य सर पर गणेश और से हमला किया गया सभी लोगों का इलाज शासकीय चिकित्सालय मिलती है हो रहा है