A2Z सभी खबर सभी जिले की

हजारों अकीदतमंदो ने अदा की अलविदा जूमा की नमाज़

देश में अमन चैन की मांगी दूआयें।

शाहगंज, जौनपुर।
क्षेत्र के बड़ा गांव स्थित जुमा मस्जिद में हजारों अकीदत मंदों ने जुम्मा की नमाज़ अदा किया।
रमजान के पवित्र महीने का अंतिम जुम्मा अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस वर्ष, रमजान का अलविदा जुम्मा 28 मार्च 2025 को पूरी श्रद्धा के साथ अदा किया गया।
बड़ागांव जुमा मस्जिद इमाम मुफ्ती अजीजुल हसन ने बताया कि जमात-उल-विदा, अर्थात् अंतिम जुम्मा पर इबादत करने से कई गुना अधिक सवाब प्राप्त होता है।
आज का दिन यानी 27 रमजान को लैलतुल कद्र विशेष इबादत के लिए मस्जिदों में नमाज पढ़ने से 70 गुना अधिक सवाब प्राप्त होता है।
जिसमें मुल्क की शांति और सुरक्षा के लिए दुआ की जाती है।
रोजेदार पूरी श्रद्धा के साथ एकत्र होकर नमाज अदा करने के लिए आते हैं। इस दिन को विशेष बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद व तोहफा भी आदान-प्रदान करते हैं। नमाज के दौरान हाफिज अबू जैद, मोहम्मद खालिद,अलहम, नेसार,हमदान, सलाम बिहारी, अरमान, कलाम शाह, आजाद कुरेशी, मोहम्मद कुरैशी, अमीन अंसारी, नेसार कुरैशी मेराज हाशमी,शिबलू खान,रईस अहमद, मोहम्मद वारिस हाशमी,फरहान,सलीम भाई, समेत हजारों मुसलमान ने अकीदत के साथ अलविदा जुमा की नमाज़ अदा किया।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!