
टोडारायसिंहः जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने धर्मपत्नी राधा चौधरी के साथ राजस्थान दिवस और नववर्ष के अवसर पर नगर पालिका टोडारायसिंह द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर भजनो का आनंद लिया। साथ ही उन्होंने सनातन संस्कृति के लिए ऐसे आयोजन कराने के लिए समिति को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष चेयरमैन भरत लाल सैनी, जिला संघचालक पुरुषोत्तमशर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सन्त कुमार जैन, प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र गुर्जर, पूर्व शहर अध्यक्ष अनिल भारद्वाज रहे इस दौरान सुप्रसिद्ध गायक छोटू सिंह रावणा ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का नगर पालिका मण्डल द्वारा भव्य स्वागत किया गया।