
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: गर्मी के मौसम में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने हैदराबाद और भावनगर टर्मिनल के बीच विशेष यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन नांदेड़ अकोला भुसावल अहमदाबाद होकर चलेगी। इस विशेष ट्रेन के लिए आरक्षण सुविधा 30 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है। यात्रीगण आधिकारिक रेलवे बुकिंग प्लेटफार्म के द्वारा टिकिट बुक कर सकते है। ट्रेन क्रमांक 07061 हैदराबाद भावनगर टर्मिनल स्पेशल हर शुक्रवार शाम 07 बजे हैदराबाद से चलेगी शनिवार सुबह 09 बजे अकोला रेलवे-स्टेशन पहुंचेगी तथा रविवार को 05 बजे भावनगर टर्मिनल पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन 04 अप्रैल से 27 जून तक उपलब्ध रहेगी। ट्रेन क्रमांक 07062 भावनगर टर्मिनल- हैदराबाद स्पेशल प्रत्येक रविवार को सुबह 10:15 बजे भावनगर टर्मिनल से चलेगी । सोमवार दोपहर 03:40 अकोला पहुंचेगी और शाम 04:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन 06 अप्रैल से 29 जून 2025 तक उपलब्ध रहेगी। ट्रेन का ठहराव- सिकंदराबाद, मेडचल, कामा रेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड़, नांदेड़, पूरणा जंक्शन, बासमत, हिंगोली, डेक्कन, वाशिम, अकोला, भुसावल, फलदी, नंदुरबार, सूरत, बडोदरा जंक्शन, गैरतपुर, अहमदाबाद, विरमगाम जंक्शन, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद जंक्शन, ढोला जंक्शन, सोनगढ़, सिहोर आदि स्टेशनों पर होगा। विशेष ट्रेन के चलने से यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल जायेगी।