
अविरल सविता की रिपोर्ट —
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड में जिस तरह से ड्रम का प्रयोग किया गया था उसके बाद नीले ड्रम के पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं लोग रील बना रहे हैं। वही देश के अलग-अलग जिलों से पत्नी से प्रताड़ित पतियों के आरोप यह भी हैं कि उनकी पत्नियों उन्हें ड्रम में भरने की धमकियां देने लगी है ऐसा ही एक मामला उन्नाव की सदर कोतवाली के मोती नगर से आया है जहां के रहने वाले सुभाष मिश्रा का आरोप है कि उनकी पत्नी का किसी और से अफेयर है इसका विरोध करने पर पत्नी उन्हें और बच्चे को मारती पीटती है और ड्रम में भरकर जान से मार देने की धमकियां भी देती है। सुभाष ने कल देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया था जिसमें उनकी पत्नी उन्हें इस प्रकार की धमकियां देती हुई साफ नजर आ रही है सुभाष मिश्रा ने मीडिया से खास बातचीत में यह भी बताया कि उन्होंने अब तक एक सैकड़ा से अधिक वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफार्म पर अपलोड किए हैं लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि उन्नाव पुलिस उन्हें न्याय दिलाएगी। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने महिला थाना को निर्देशित कर दिया गया है कि उक्त मामले की जांच कर पीड़ित को न्याय प्रदान किया जाए।