

साहिबगंज। उधवा प्रखंड अंतर्गत आलम पेट्रोल पंप के निकट इतिका इवी सेंटर का उद्घाटन बुधवार को माननीय राजमहल विधायक आदरणीय मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा जी एवं राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.इस दौरान विधायक ने कहा कि बैटरी चलंत इलेक्ट्रिक बाइक स्वच्छ वातावरण पैदा करता है. आने वाले समय में प्रत्येक घरों में इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध हो जाएगा.वही शोरूम के प्रोपराइटर रफीकुल आलम उर्फ टिंकू ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक जीरो मेंटेनेंस वाला बाइक है इसमें ना ही पेट्रोल ना ही मोबिल का झंझट है,प्रदूषण भी मुक्त है.मौके पर चर्चित व्यवसायी महाताब आलम,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली बबुआ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. बदरुद्दीन,जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारिक,अली हसन कमीशन,वर्णवास सोरेन,ऐनुल हक अंसारी,अताउर रहमान,काजू मल्लिक,मो. इब्राहिम,सुनील प्रमाणिक,कृष्णा घोष,सकल हेंब्रम,चंद्रराय सोरेन,दिलीप मंडल, जहांगीर शेख,हफीजुर रहमान सहित अन्य मौजूद थे.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.