
लुधियाना सरपंच कालोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर मे श्री मद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा व भक्ति सत्संग का आयोजन किया गया, इसमे पंडित पंडित राकेश तिवारी शास्त्री की ओर से भागवत कथा का संगीतमयी व्याख्यान किया गया,कलश यात्रा के बाद शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक रोजाना कथा सुनायी जाएगी…
कथा में पंडित जी ने कहा प्रभु जो करते है वो अच्छा ही करते है, वो कभी किसी का बुरा नहीं करते, मगर हर कार्य समय आने पर ही होता है, कथा रूपी नदी मे जितना डुबकी लगाएंगे उतना ही तैरते जाएंगे, यह मनुष्य जीवन लोगों की भलाई के लिए बना है और हमे सबका भला करना चाहिए ..
इसी के साथ संगीतयी कथा मे श्रद्धालु भाव विभोर हो गए
6 अप्रेल को कथा कीर्तन के दौरान हवन व भंडारे का प्रबंध भी किया गया है,
इस मौके पर सुनीता रानी, बेबी, किरण पाल, उमाकांत, श्री नाथ, दुर्गा देवी, बैजनाथ, गुरनाम,प्रदीप, आदि सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद थे..