
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ।भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर 6 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल डॉ.अंबेडकर जयंती को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।इसी अनुक्रम में नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने गांव चलो, बस्ती चलो अभियान के तहत मकरोनिया नगर मंडल, मकरोनिया ग्रामीण मंडल एवं नरयावली मंडल में कार्यक्रम आयोजित तक सघन भ्रमण कर क्षेत्रवासियों से भेंट की।
विधायक लारिया ने मकरोनिया नगर मंडल के अंतर्गत वार्ड 14, अवंती बाई वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर सफाई अभियान की दस्तक दी।इसी श्रृंखला में विधायक लारिया ने मकरोनिया ग्रामीण मंडल के ग्राम बेरखेड़ी गंगाराम पहुंचकर शासन की योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों से मुलाकात कर संवाद स्थापित किया। मंदिर में बूथ बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर बस्ती का भ्रमण किया।विधायक लारिया ने केरबना में आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर गतिविधियों का जायजा लिया। केरबना में चारों आंगनबाड़ी केंद्रों का संयुक्त सम्मेलन किया। केरबना के आंगनबाड़ी केंद्रों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए सात पंखें लगाने की घोषणा की एवं भवन विहीन तीन आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए कार्यवाही करने आश्वस्त किया।उन्होंने ग्राम मझगुवां पहुंचकर शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। शिक्षकों से मुलाकात कर बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया। बच्चे शिक्षा से वंचित न हों। उन्होंने ग्राम मझगुवां के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर-घर पहुंचकर मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना।विधायक लारिया ने डुंगासरा पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ता जुझार सिंह लोधी के निधन उपरांत निवास पहुंचकर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हम सभी ने भाजपा के लगनशील एवं मेहनती कार्यकर्ता को खो दिया है। ग्राम सांईखेड़ा पहुंचकर विधायक लारिया ने भाजपा कार्यकर्ता नन्हेंभाई पटेल के निवास पर पहुंचकर गंगाजली कार्यक्रम में शामिल हुए।विधायक लारिया ने गांव चलो, बस्ती चलो अभियान की श्रृंखला में नरयावली मंडल के ग्राम देवरी पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बस्ती भ्रमण कर हितग्राहियों से चर्चा कर शासन की योजनाओं और भाजपा की उपलब्धियां से अवगत कराया।इस अवसर पर मकरोनिया मंडल अध्यक्ष, मकरोनिया ग्रामीण एवं नरयावली मंडल अध्यक्षगण, पाषर्दगण, सरपंच,भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.