
गोविंदपुर (थाली थाना क्षेत्र): गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुघड़ी गांव स्थित सर्वोदय इंटर विद्यालय में प्रशासनिक बदलाव के तहत अविनाश शंकर ने बुधवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने विद्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार संभालते हुए शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली।
इससे पूर्व विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में दिनेश कुमार दिनकर कार्यरत थे। उन्होंने नए प्रभारी को कार्यभार सौंपते हुए बताया कि यह बदलाव वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशानुसार किया गया है। श्री दिनकर ने कहा कि विद्यालय की प्रगति और शैक्षणिक अनुशासन बनाए रखने की दिशा में वे हमेशा योगदान देते रहेंगे।
पदभार ग्रहण के बाद अविनाश शंकर का बयान:
पदभार ग्रहण करने के उपरांत अविनाश शंकर ने कहा कि वे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शिक्षकों के समन्वय और विद्यालय के अनुशासन को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय को प्रगति की दिशा में आगे ले जाना ही उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
शिक्षक एवं कर्मियों ने दी शुभकामनाएं:
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों ने अविनाश शंकर को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके साथ मिलकर विद्यालय की बेहतरी के लिए कार्य करने का भरोसा जताया।
स्थानीय ग्रामीणों की भी प्रतिक्रिया:
स्थानीय ग्रामीणों और छात्रों के अभिभावकों ने नए प्रभारी प्रधानाध्यापक से उम्मीद जताई है कि वे विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.