
गोविंदपुर : चैत्र नवरात्र के अवसर पर गोविंदपुर के बीच बाजार स्थित गणेश मंदिर परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को संध्या समय सकरी नदी में बड़े हर्षोल्लास और भक्तिपूर्ण माहौल में किया गया. विसर्जन समारोह को लेकर पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल देखा गया, वहीं प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही. बताया गया कि गोविंदपुर बाजारवासियों की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी चैत्र नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर नौ दिनों तक पूजा-अर्चना की गई. श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी के दरबार में भजन-कीर्तन, कन्या पूजन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए. बुधवार को विधिवत पूजा और आरती के बाद प्रतिमा को शोभायात्रा के माध्यम से सकरी नदी ले जाकर विसर्जित किया गया. गणेश मंदिर से शुरू हुआ यह जुलूस बड़तल्ला चौक, थाना मोड़, दरमानियाँ बाजार होते हुए पुनः गोविंदपुर बाजार से अपर बाजार के रास्ते सकरी नदी पहुंचा. इस दौरान ढोल-नगाड़ों, लाउडस्पीकर और मां दुर्गा की जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. जुलूस में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी रही, विशेषकर महिला श्रद्धालुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जो पूरे रास्ते उत्साह के साथ झूमती रहीं और माता रानी की जय-जयकार करती रहीं. विसर्जन कार्यक्रम को लेकर गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल पुरी टीम के साथ मौके पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आए. सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस के साथ पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो पाई. पूरे आयोजन में शांति, सौहार्द और अनुशासन का पालन किया गया.
महुंगाई गांव में भी हुआ विसर्जन:-
इसी क्रम में थाली थाना क्षेत्र के महुंगाई गांव में भी थाली थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव के नेतृत्व में पूरे दल बल के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार की रात को विधिवत संपन्न हुआ. यहां भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धा के साथ मां का विदाई समारोह मनाया गया. दोनों ही क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी से विसर्जन कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ. पूरे गोविंदपुर और महुंगाई गांव का माहौल मां दुर्गा की जयकारों से गूंजता रहा. भक्तों ने मां से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की और अगली नवरात्र में पुनः स्थापना का संकल्प लिया। विसर्जन के साथ चैत्र नवरात्र की पूर्णाहुति श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुई.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.