उत्तर प्रदेशझांसी

झांसी में पत्नी की बेवफाई का खुलासा, पति ने 112 नंबर पर कॉल कर बुलाई पुलिस

पत्नी प्रेमी के साथ थी घर के अंदर: पति ने 112 नंबर पर कॉल कर बुलाई पुलिस, प्रेमी पुलिस से भी उलझ गया

झांसी में पत्नी की बेवफाई का खुलासा, पति ने 112 नंबर पर कॉल कर बुलाई पुलिस

झांसी: प्यार में धोखा अब आम बात होती जा रही है, फिर चाहे वह गर्लफ्रेंड से हो या पत्नी से। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां ड्यूटी से लौटे एक पति को अपनी पत्नी पर शक हुआ।

शाम को जब वह घर पहुंचा तो उसे लगा कि कमरे के अंदर कोई और भी मौजूद है। दरवाज़े से कान लगाकर सुनने पर उसका शक यकीन में बदल गया। स्थिति को भांपते हुए पति ने अकेले मोर्चा न संभालते हुए 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा खटखटाया, अंदर से महिला ने पूछा, “कौन है?”, जवाब मिला, “पुलिस।” दरवाज़ा खुलते ही कमरे से प्रेमी बाहर निकला और पुलिस के सामने हंगामा शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया नेटवर्क X पर पोस्ट वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की बुलाने पर आदमी जो नीला शर्ट पहना है बाहर निकलता है और पुलिस से उलझ जाता है | पुलिस उस महिला से कहती है कि तुम्हारे पति ने फोन करके पुलिस बुलाया है तो थाने चलना पड़ेगा |

सोचने वाली बात यह है कि अगर पति अकेले ही स्थिति को संभालने की कोशिश करता तो शायद मामला और भी गंभीर हो सकता था।

Back to top button
error: Content is protected !!