
समीर वानखेड़े:
सीताबर्डी थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड से शहर में हड़कंप मच गया है। मारे गए दोनों लोगों के नाम सागर मसाराम और लक्ष्मण गोडे हैं। यह घटना वसंतराव नाइक बस्ती में घटी। जानकारी मिली है कि सागर मसराम एक सीरियल अपराधी है।
पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया है कि यह दोहरा हत्याकांड किसी पुराने विवाद का नतीजा हो सकता है। पुलिस ने इस हत्या मामले में चंदू नामक एक संदिग्ध आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक और हत्यारा दोनों ही आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।