A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

*मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों हेतु पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) पर हुई कार्यशाला*

*मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों हेतु पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) पर हुई कार्यशाला*

           प्रेस विज्ञप्ति 
         लखनऊ उत्तरप्रदेश 

मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों हेतु पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) पर हुई कार्यशाला


लखनऊ। यूपीएसआईसी, यूपीकॉन एवं जिला उद्योग केंद्र, इटावा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ईएसजी कार्यशाला में उद्यमियों को दी गई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को अपग्रेड, स्केल अप और डिजिटाइजेशन करने एवं सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी।

जनपद इटावा मे यूपीएसआईसी, यूपीकॉन एवं जिला उद्योग केंद्र, इटावा द्वारा दिनांक 11/04/2025 को जनपद के नारायन कॉजेल ऑफ साइंस एण्ड आटर्स में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) विषय पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रेसिंग एंड अक्सिलेरेटिंग एम०एस०एम०ई० परफॉरमेंस (रॅप) की जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि यह योजना विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एम०एस०एम०ई०) के प्रदर्शन में सुधार करना है।

यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनुमोदित एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित है। रैंप योजना के कई अन्य उद्देश्य हैं, जिनमें एम०एस०एम०ई० के लिए बाजार और ऋण उपलब्धता में सहायता, केंद्रीय और राज्य स्तर पर संस्थानों और शासन को मजबूत करना, केंद्र-राज्य संबंधों और साझेदारी में सुधार, विलंबित भुगतान के मुद्दों का समाधान इत्यादि शामिल हैं।

रैंप योजनान्तर्गत ही पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) के बारे में बताते हुए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को अपग्रेड, स्केल अप और डिजिटाइजेशन करने एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त एमएसएमई पॉलिसी 2022, प्लेज पार्क, टेक्निकल अपग्रेडेशन एवं जेड पर भी विनिर्माण उद्योगों को जानकारी प्रदान की जायेगी।

इस दौरान यूपीकॉन के ट्रेनर/एक्सपर्ट डॉ0 अशोक कुमार ने कहा कि यह योजना आधुनिकीकरण को देखते हुए उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह योजना न केवल युवाओं को उनके व्यवसायिक सपनों को साकार करने में मदद कर रहा है अपितु राज्यों के छोटे व्यवसायों और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला एमएसएमई को उनके उत्पाद और प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने, जिलास्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने और सतत विकास प्राप्त करने में मदद करेगी।

ट्रेनर/एक्सपर्ट डॉ.अशोक कुमार ने यूपी एमएसएमई पॉलिसी-2022 में मिलने वाले लाभों के प्रावधानों पर विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए निर्यातकों एवं मैन्युफैक्वरिंग उद्यमियों को इसके संबंध में जानकारी दी गई। वहीं वैश्विक स्तर पर अपनाई जाने वाली पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) प्रथाओं का उद्योग में महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही जीरो डिफेक्ट और जीरो डिफेक्ट (जेड) प्रमाणन के माध्यम से उद्योग में कम लागत पर अधिकतम उत्पादन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। तदोपरांत तकनीकी उन्नयन और प्लेज पार्क से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए उपलब्ध वित्तीय सहायता की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अजय धाकरे पूर्व जिला अध्यक्ष बी.जे.पी ने एमएसएमई विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यशाला में ईएसजी सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया।

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप मे अनन्त अग्रवाल अध्यक्ष व्यापार मण्डल इटावा, यूपीकॉन जनपद मैनेजर आनन्द त्रिपाठी, डॉ. वेद प्रकाश सहायक प्रबन्धक जिला उद्यौग केन्द्र इटावा, यूपीकॉन कोर्डीनेटर प्रवल गुप्ता सर, योगेश कुमार प्राचार्य हायर एजुकेशन, डॉ.धर्मेन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आटर्स,अभिषेक तिवारी प्राचार्य नारायन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, योगीराज पुरवार तथा उद्योग संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं अधिक संख्या में उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Vande Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
HEAD OFFICE Plot no.18/19,Flat
no.201,Harmony emporise Payal –
pallavi society new Manish Nagar
somalwada nagpur -440015

Back to top button
error: Content is protected !!