उत्तर प्रदेश

भू माफिया गैंग बड़ा फर्जीवाडा आया सामने इस गैंग पर भाजपा नेताओं की छत्रछाया

अंबेडकरनगर/जलालपुर (यूपी)

ग्राम पंचायत माधोपुर और ग्राम पंचायत निमटिनी का मामला 

भू माफिया गैंग बड़ा फर्जीवाडा आया सामने इस गैंग पर भाजपा नेताओं की छत्रछाया।

विवेक कुमार ने पीड़ित महिला उमा देवी को 100 रूपये और 10 रूपये के स्टांप पर 710000 रूपये में गाटा संख्या 565 का बेचीनामा लिखा । जिस गाटा संख्या 565 को बेचा वह गाटा संख्या धर्मराज नाम के दर्ज है।इसी गाटा संख्या में पीड़िता छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करती है।

विवेक कुमार ने महिला को कूटरचित ढंग से प्रलोभन दिया की यह मेरी जमीन में दूकान है इसे तुम लिखा लो तुम्हे किराया भी नही देना पड़ेगा आपके निजी संपत्ति हो जाएंगी ऐन केन प्रकाणेंन कई प्रकार का प्रलोभन दिया।

 पीड़ित महिला विवेक कुमार के माया जाल में फस गई और इनकी बातों से प्रभावित होकर लाखों रूपये दे दी।पैसा पाने के बाद बैनामा करने का दीन टालता रहा ,बार बार बहाना बनाता रहा ।

 बाद में पता चला की जमीन विवेक कुमार की नहीं धर्मराज की है इसीलिए बहाना बना रहा है। तब विवेक कुमार ने कहा कि किसी दलित को आप तैयार कीजिए हम उसके नाम बनाना करवा देंगे।

 दूसरे की जमीन बेचने के नाम पर पैसा लेने के बाद जब फंसने की नौबत आई तो उसने ₹500000 महिला का वापस कर दिया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!