
सिद्धार्थनगर
लोटन कोतवाली पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने।
नाबालिग लड़के से चिखना और पानी मांगने पर युवक मना किया तो युवक की कर दी पिटाई। पीड़ित युवक के परिजन ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग।
पीड़ित युवक का आरोप है कि लोटन कोतवाली के दारोगा एसके सिंह और कुछ सिपाही शराब के नशे में थे और चिखना और पानी मंगवा रहे थे जब मना किया तो लात घूसों से पिटाई कर दी।*
युवक रात लगभग 10 बजे भोजन लेकर जा रहा था दुकान तभी थाने के दारोगा और सिपाही रुकवाकर *चिखना मंगवाने का प्रयास किया न लाने पर पिटाई की है।
पीड़ित युवक ने ये भी आरोप लगाया है कि दारोगा और सिपाहियों के द्वारा धमकी भी दिया गया कि अगर नहीं लाओगे तो दुष्कर्म के मामले और मर्डर केस में फसाने की दी धमकी।
पीड़ित युवक के परिजन ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पूरा मामला लोटन कोतवाली के ठीक सटे पुल के पास का है।