
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बड़ी संख्या में लोग सपा मेंशामिल हुए-अखिलेश, मुंबई से इब्राहिम यूसुफ सपा में शामिल हुए, पीडीए की ताकत से BJP घबरा गई है-अखिलेश, महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में लोग सपा से जुड़े-अखिलेश, हम लोग PDA को मजबूत कर रहे है- अखिलेश, अस्पतालों में आग लग रही है-अखिलेश यादव, झांसी की घटना से सबक लेना चाहिए था-अखिलेश, कल भी एक बड़े अस्पताल में आग लगी-अखिलेश, भ्रष्टाचार छिपाने के लिए ये काम हो रहे-अखिलेश, गेहूं की खरीद न जाने कौन कर रहा है-अखिलेश, ‘प्रॉपर्टी बनाने वाले जीरो पावर्टी की बात कर रहे है’, इस सरकार को सिर्फ जीरो दिख रहा है-अखिलेश, यूपी में IAS कमीशन मांग रहे हैं-अखिलेश यादव, कहीं मेट्रो बनी हो तो बता दीजिए-अखिलेश यादव, ये सरकार जीरो होने जा रही है-, अखिलेश यादव, डीजीपी कार्यवाहक होगा और सिंह होगा- अखिलेश, पुलिस भर्ती की पूरी लिस्ट जारी नहीं हुई-अखिलेश, ध्यान भटकाने के लिए सेना भेजी जा रही है-अखिलेश, सामाजिक न्याय का राज स्थापित करेंगे- अखिलेश, दिल्ली,लखनऊ वालों के बीच नहीं बन रही-अखिलेश
➡लखनऊ-नगर निगम के बजट सत्र में जोरदार हंगामा, पार्षद ने बजट की प्रति फाड़कर किया विरोध, बजट को लेकर लखनऊ नगर निगम में घमासान, पार्षद निधि के खर्च पर नियमों से पार्षद नाराज़, पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने बजट को बताया फर्जी, 2.10 करोड़ की निधि,खर्च की शर्तों से पार्षद नाखुश, नगर निगम बजट सत्र में तू-तू मैं-मैं,योजनाएं अटकीं, रामकी कंपनी का पार्षदों ने जमकर विरोध किया।
➡वाराणसी -ठेला पटरी व्यवसायी संघ के सचिव की हत्या का मामला, कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 2 शूटरों को दिया था दोषी करार, कोर्ट ने मामले में आज सुनाया अपना फैसला, मुख्तार अंसारी के दोनों शूटरों को सुनाई उम्रकैद की सजा, वाराणसी की विशेष कोर्ट ADJ यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने सुनाया फैसला, कोर्ट ने दोनों शूटरों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया, शूटर नंदलाल राय और शेषनाथ को उम्रकैद की सजा, गंदगी फैलाने से रोके जाने को लेकर की गई थी हत्या, 17 जनवरी 2017 को हुई थी प्रमोद निगम की हत्या, 13 फरवरी 2017 को दोनों शूटर हुए थे गिरफ्तार, सिगरा थाना क्षेत्र में मारी थी प्रमोद निगम को गोली।
➡देवरिया -दंपति ने सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश की, जमीन पर गड्ढा खोदकर भू-समाधि लेने की कोशिश, ग्राम प्रधान,राजस्व की टीम ने मामले का खुलासा किया, गड्ढे से दंपति को प्रशासन ने बाहर निकाला, सलेमपुर तहसील क्षेत्र के पतलापुर गांव का मामला।
➡कन्नौज -पट्टे की जमीन के लिए 3 साल से भटक रहे ग्रामीण, पट्टों को जानबूझकर चरागाह घोषित करने का आरोप, जानबूझकर नयी जगह की पैमाइश न करने का भी आरोप, डीएम को ज्ञापन सौंप पट्टे की जमीन दिलाये जाने की गुहार, छिबरामऊ तहसील के हरिभानपुर के ग्रामीण पहुंचे डीएम ऑफिस।
➡लखनऊ-सेंट डॉमनिक स्कूल के बाहर हिंदू महासभा का प्रदर्शन, हिंदू बच्चों को कलावा-चोटी रखने पर फेल करने का आरोप, जानबूझ कर दर्जनों हिंदू बच्चों को फेल करने का आरोप, गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेंट डॉमिनिक स्कूल का मामला।
➡बाराबंकी -जिले के कलेक्ट्रेट में बम की सूचना से अफरा-तफरी, डीएम कार्यालय में बम होने की सूचना से अफरा-तफरी , DM को ईमेल के माध्यम से बम होने की सूचना दी गई, पुलिस बल और आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे, किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता नहीं चला, पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर जांच कराई गई।
➡सीतापुर -कोर्ट के गेट पर भिड़े प्रधान संघ जिलाध्यक्ष और दीवान, दोनों के बीच गाली-गलौज के साथ हुई जमकर हाथापाई, बाइक खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी ने पकड़ा तूल, प्रधान और दीवान के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की, पुलिस ने प्रधान गोविंद प्रसाद को हिरासत में लिया, शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यायालय के गेट नंबर 4 की घटना, नगर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला।
➡लखनऊ-HCL फाउंडेशन की समुदाय ग्रामीण विकास कॉन्फ्रेंस, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया प्रतिभाग, प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में आया बड़ा बदलाव, जीरो पावर्टी अभियान में पात्र गरीब परिवार चिन्हित, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास-मनोज
➡लखनऊ-कच्छा बनियान गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, अंतर्जनपदीय गिरोह के 7 सदस्यों की गिरफ्तारी, गिरोह के 7 डकैतों को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया, सीतापुर जनपद के रहने वाले है दबोचे गए आरोपी, कई जनपदों में रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम, 23 मार्च को भेदुआ में किया था डकैती का प्रयास।
➡अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, बम से उड़ाने की धमकी से भरा ईमेल ट्रस्ट को मिला, मेल के आधार पर पुलिस ने साइबर थाने में दर्ज की FIR, तमिलनाडु से भेजा गया था मंदिर को उड़ाने का मेल, साइबर सेल में दर्ज हुआ मामला।
➡बहराइच -डबल टेकर बस व टेंपो में टक्कर का मामला, टेंपो सवार 16 लोगों में से 5 की हो गई थी मौत, 10 लोगों की हालत में गंभीर, लखनऊ रेफर किया, CM द्वारा मामले का संज्ञान लेने पर प्रशासन अलर्ट, बहराइच के थाना पयागपुर इलाके का मामला।
➡बदायूं -ग्राम प्रधान पति ने प्रधानाध्यापक को पीटा, मिड डे मील में फल वितरण को लेकर पीटा, मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, दबंग प्रधानपति ने प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की, प्रधानाध्यापक के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल, सहसवान विकासखंड के अलीपुर टप्पा हवेली का मामला।
➡बदायूं -हाईवे की नवादा पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ का मामला, तोड़फोड़,जाम लगाने पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, 9 नामजद, 25 के करीब अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज , राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने,हुड़दंग मचाने पर केस, हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नवादा पुलिस चौकी का मामला।
➡फर्रुखाबाद -देशी शराब ठेके के शराबियों से महिला परेशान, पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंची कलेक्ट्रेट, महिला परिवार के साथ आत्मदाह करने पहुंची, पेट्रोल लेकर महिला के पहुचने से मचा हड़कंप , महिला के मकान के पास देशी शराब का है, ठेका पर शराबी शराब पीने के बाद करते हैं हंगामा, महिला ने कई बार अधिकारियों से की शिकायत, फतेहगढ़ के कलेक्ट परिसर का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा -जेवर एयरपोर्ट के इमरजेंसी रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, इमरजेंसी रोड के निर्माण में तेजी से काम करने के निर्देश , 8 किलोमीटर लंबी इमरजेंसी सड़क बनने का चल रहा काम, सड़क को जल्दी बनाने के लिए DM मनीष कुमार वर्मा ने दिए निर्देश, जेवर एयरपोर्ट के अधिकारी,जिला प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद।
➡मेरठ-मुस्कान,साहिल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दूसरी पेशी, जेल में दोबारा आमने-सामने आए साहिल- मुस्कान, 28 अप्रैल तक बढ़ी साहिल, मुस्कान की न्यायिक हिरासत, पेशी के दौरान दोनों एक दूसरे को देख हुए भावुक, जेल में साहिल,मुस्कान ने बातचीत करने की कोशिश की, जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई है आज पेशी, सरकारी वकील की अब तक कि कार्रवाई से दोनों नाखुश, मुस्कान-साहिल ने अपने लिए प्राइवेट वकील की मांग की. , जल्द जेल से बाहर आने के लिए बेताब है साहिल, मुस्कान, मेरठ जिला कारागार में बंद है साहिल और मुस्कान।
➡लखनऊ-यूपी के 4 जिलों के कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, बाराबंकी और चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, फिरोजाबाद, अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, कलेक्ट्रट को बम से उड़ाने की धमकी से भरा ईमेल मिला, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे, चारों कलेक्ट्रेट परिसरों को खाली कराकर जांच कराई गई।
➡लखनऊ-नगर निगम सदन की बैठक हंगामे के चलते समाप्त, पार्षदों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही समाप्त , पार्षद निधि अब 2.10 करोड़ होगी, पार्षदों के विरोध के बीच मेयर को प्रस्ताव बदलना पड़ा , पार्षद निधि बिना बाध्यता ख़र्च कर सकते हैं, सदन की बैठक में कई बजट प्रस्तावों पर लगी मुहर ।
➡प्रतापगढ़-DM शिव सहाय अवस्थी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण, आईजीआरएस सेल, निर्वाचन,आपदा कार्यालय का किया निरीक्षण, साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्थाओं के लिए ईओ को दिए निर्देश, पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कराकर नए शेड का निर्माण कराया जाय-DM
➡लखनऊ-बाराबंकी,चंदौली DM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, दोनों जिलों के DM कार्यालय को मिली ईमेल धमकी, पुलिस, बम स्क्वॉयड और खुफिया एजेंसियां मौके पर, कलेक्ट्रेट परिसर के चप्पे-चप्पे की हो रही तलाशी, DM ऑफिस और अधिवक्ता चेंबर जांच के दायरे में, अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
➡लखनऊ-सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई, सोना हुआ सस्ता, चांदी के दामों में तेजी, आज 24 कैरेट गोल्ड में 190 की गिरावट, 24 कैरेट सोना 10 ग्राम सोना 93,163 पहुंचा, 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 86,337 पहुंचा, चांदी में 1,934 की छलांग, 94,863 प्रति किलो।
➡मुंबई-सलमान खान को धमकी देने वाला युवक अरेस्ट, वडोदरा स्थित गांव का 26 वर्षीय युवक गिरफ्तार, आरोपी ने मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा था, सलमान को घर में घुसकर जान से मारने दी थी धमकी, परिजनों ने मानसिक स्थिति ठीक न होने का दावा किया।
➡दिल्ली-नेशनल हेराल्ड केस में ED ने चार्जशीट दाखिल की, चार्जशीट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी का नाम, ED ने सोनिया,राहुल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, चार्जशीट में सुमन दुबे,अन्य को भी आरोपी बनाया, हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप, 25 अप्रैल को चार्जशीट को लेकर कोर्ट करेगा सुनवाई, ईडी की चार्जशीट में सैम पित्रोदा का भी नाम
➡अमेठी -जांच करने पहुंची ATS की गोपनीय टीम, विदेशों से आने वाली फंडिंग के मामले में जांच, वेलफेयर चैरिटेबल सोसाइटी के संरक्षक के घर पहुंची टीम, सोसाइटी के संरक्षक के घर पहुंची टीम ने घंटों की जांच, फंडिंग सम्बंधित जरूरी कागजात टीम अपने साथ लेकर गई, टीम की मानें तो अभी जांच नहीं हुई पूरी,अभी और होगी जांच , करोड़ों रुपए के विदेशी फंडिंग के मामले में जांच करने पहुंची थी टीम, बताया जा रहा NGO के तहत 5 विद्यालय, 2 क्लीनिक है रजिस्टर्ड, अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बे का मामला।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.