
👉दिल्ली-यमुना सफाई को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं।
👉लखनऊ-सोने-चांदी के दामों में ऐतिहासिक उछाल, आज सोने की कीमतों ने तोड़ा अब तक का सारा रिकॉर्ड, 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 628 रुपये चढ़कर 95,207, 22 कैरेट सोना 87,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर, चांदी भी 936 की बढ़त के साथ 95,639 रुपये प्रति किलो।
👉लखनऊ-सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले MLA रविदास मेहरोत्रा, सुप्रीम कोर्ट का आज ऐतिहासिक फैसला हुआ है, SC ने केंद्र सरकार के फैसले पर रोक लगा दी, वक्फ संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास नहीं करेगी, सरकार अपने लोगों को नामित नहीं कर पाएगी, सरकार नाकामियां छुपाने के लिए वक्फ बिल लाई।
👉लखनऊ-यूपी में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने को चुने जाएंगे फेलोज़, टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड चुनेगा 18 फेलोज़, 1 कोऑर्डिनेटर, पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ पर्यटन को देंगे बढ़ावा, स्थानीय समुदायों को आर्थिक रूप से करेंगे सशक्त, 23 से 40 उम्र के नौजवानों को मिलेगा मौका, 30 हजार स्टाइपेंड और 10 हजार का मिलेगा यात्रा भत्ता।
👉मेरठ-दबंगों ने युवती के घर में घुसकर बोला हमला, छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने बोला हमला , युवती उसकी चाची की पिटाई कर बलकटी से हमला किया, युवती की चाची का अभी भी अस्पताल में जारी है उपचार, थाना पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, पुलिस पर सांठगांठ कर क्रॉस केस दर्ज करने का आरोप, आरोपी युवती के भाई को झूठे केस में जेल भेजना चाहा रहे, पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव का पूरा मामला।
👉बलिया-प्राथमिक विद्यालय में गैस रिसाव से लगी आग, बच्चों का भोजन बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग, आग लगने से विद्यालय में मची अफरा-तफरी, अध्यापकों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी सूचना , मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू , रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय गढ़िया का मामला।
👉फर्रुखाबाद -अवैध प्लॉटिंग अफसरों की धन उगाही का बनी जरिया, बड़े पैमाने पर बगैर लेआउट पास अवैध प्लॉटिंग हो रही, विनियमित क्षेत्र में 170 अवैध प्लॉटिंग की गई थी घोषित, प्राधिकरण ने भूमाफियाओं को पूर्व में दिया था नोटिस, नोटिस जारी होने के बाद प्राधिकरण ने नहीं की कार्रवाई, अधिकारियों के साठ-गांठ के चलते अबतक जांच पूरी नहीं, फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र के विनियमित क्षेत्र का मामला।
👉लखीमपुर -जल जीवन मिशन में XEN जल निगम का कारनामा, योगेंद्र कुमार नीरज अपने भाई की कंपनी पर मेहरबान, अक्षिता कंस्ट्रक्शन को करोड़ों का टेंडर दिलाने का आरोप, जलकल मिशन में भाई उपेंद्र नीरज को करोड़ों का काम, आधे अधूरे कामों का उपेंद्र नीरज की फर्म को भुगतान, योगेंद्र नीरज के दस्तखत से ही काम के भुगतान होते हैं, 3 BJP विधायकों ने CM को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा, योगेश वर्मा,सौरभ सिंह, विनोद शंकर अवस्थी ने पत्र लिखा, साल 2019 से लखीमपुर में तैनात हैं XEN योगेंद्र नीरज, लाहौरी नगर में काम पूरा कराने की समय सीमा समाप्त, लाहौरी नगर में अभी भी काम आधा अधूरा,ग्रामीण परेशान।
👉गाजियाबाद-नवागत पुलिस कमिश्नर जे.रविन्द्र गौड ने लिया चार्ज, कमिश्नरेट के गजेटेड ऑफिसर्स की बैठक ली, सभी को सुबह 10 बजे से जनसुनवाई करने के आदेश।
👉जालौन-चिकित्सक द्वारा बच्चे को सिगरेट पिलाने का मामला, चिकित्सक के खिलाफ संगीन धाराओं में केस हुआ दर्ज, प्रभारी चिकित्साधिकारी की तहरीर पर केस हुआ दर्ज, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश के बाद FIR दर्ज, डॉक्टर सुरेश चंद्र पर कुठौंद थाने में दर्ज हुई FIR, CMO ने चिकित्सक के खिलाफ जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी , मासूम बच्चे को सिगरेट पिला रहे थे चिकित्सक सुरेशचन्द्र, जालौन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद का मामला।
👉दिल्ली-आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह गैर संवैधानिक, यही बात मैंने JPC के समक्ष,सदन में उठाई थी, SC के सवालों का जवाब केन्द्र सरकार के पास नहीं-संजय, अभी भी वक़्त है बात मान लो, ये देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा।
👉दिल्ली-दुर्गेश पाठक के घर तलाशी के लिए पहुंची CBI टीम, FCRA के तहत दर्ज एक मामले में पहुंची CBI- सूत्र
👉फिरोजाबाद-सौ शैय्या अस्पताल में चोरी की वारदात, चोरी करते चोर सीसीटीवी में कैद हुए, ओटी कॉम्प्लेक्स के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में चोरी।
👉लखनऊ-चारबाग स्टेशन पर लोको पायलट-कैंटीन ठेकेदार में मारपीट, कैंटीन ठेकेदार ने लोको पायलट के जड़ा थप्पड़, चारबाग स्टेशन के रनिंग रूम की कैंटीन का है मामला, लोको पायलट ने राशन देकर खाना बनाने को कहा था , खाना नहीं बनेगा, जो बना है वही खाओ-कैंटीन ठेकेदार, लोको पायलट ने विरोध किया तो ठेकेदार ने थप्पड़ जड़ा, कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मारपीट को खत्म कराया, लोको पायलट ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
👉ओडिशा-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी लोगों से छीनना जानती है, ‘BJP लोगों की जेब से पैसा निकालना जानती है’, अभी बीजेपी वक्फ बिल को लेकर आई है, ये जमीन छीनना चाहते हैं, किसानों के लिए भी ये काले कानून लाए थे, ये किसानों की जमीन छीनना चाहते थे, ये केवल छीनना जानते हैं,यह कुछ देना नहीं।
👉लखनऊ-एलडीए द्वारा विकसित किया जा रहा हेरीटेज जोन, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कार्यों का निरीक्षण किया, फ्रेगरेंस पार्क, म्यूजियम ब्लॉक, फूड कोर्ट का निरीक्षण, लजीज गली, गुलाब पार्क-नींबू पार्क का जायजा लिया, फ्रेगरेंस पार्क जल्द होगा जनता के लिए सुलभ, साईनेज,लाइटिंग,मूर्तिकला को प्राथमिकता के निर्देश दिए।
👉वाराणसी -पूर्व पीएम चंद्रशेखर के लिए भारत रत्न की मांग, काशी हिंदू विवि के छात्र अभिषेक सिंह ने मांग की, संसदीय जनसंपर्क कार्यालय ज्ञापन देने के लिए पहुंचे छात्र, अभिषेक सिंह लगभग 2 दर्जन छात्रों के साथ पहुंचे, पुलिस ने रोका,सड़क पर बैठकर भारत रत्न की मांग कर रहे।
👉नोएडा में उन्नति फॉर्च्यून बिल्डर पर ED का छापा, सेक्टर-119 स्थित उन्नति फॉर्च्यून अपार्टमेंट में पहुंची टीम, बिल्डर अनिल मिठास को भी ED ने किया है गिरफ्तार, सुबह से 2 गाड़ियों में आई टीम कर रही जांच, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज ED की टीम ने कब्जे में लिया, करीब 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में छापेमारी।
👉आगरा -कमरे में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप, दोनों शवों के पास रखा था एक लड्डू, लड्डू में जहरीला पदार्थ मिलाकर खाने की आशंका, सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू , दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना शाहगंज आजमपाडा का मामला।
👉ललितपुर-नेहरू नगर सिद्धनपुरा में लोग बूंद-बूंद पानी को तरसे, 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की, महिलाओं ने मटके लेकर क्लेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया, करीब 3 घंटे तक सभी लोग करते रहे धरना प्रदर्शन, अधिकारियों के जलापूर्ति आश्वासन के बाद धरना समाप्त, इलाके के करीब 250 परिवार पेयजल के लिए परेशान, सदर कोतवाली क्षेत्र नेहरू नगर सिद्धनपूरा का मामला।
👉रायबरेली-सड़कों की खस्ताहाल हालत को लेकर बीजेपी MLA नाराज, MLA अदिति सिंह ने जल निगम के XEN को लिखा पत्र, इशारों-इशारों में भ्रस्टाचार का पत्र जरिए आरोप लगाया, गुणवत्ता विहीन निर्माण के चलते सड़क खस्ताहाल, निर्माण के कुछ ही महीने में खस्ताहाल हुई सड़क, आए दिन खस्ताहाल सड़क के चलते हादसे हो रहे, आईटीआई से बालापुर को जाने वाली सड़क खस्ताहाल।
👉बस्ती के पैकोलिया थानेदार धर्मेंद्र यादव का कारनामा, दलित व्यक्ति की तहरीर बदलकर पत्रकार पर FIR लिख दी, पत्रकार के खिलाफ बयान देने के लिए दलित को धमकाया, दबंगों ने दलित व्यक्ति से मारपीट कर फाड़े थे कपड़े, दबंग अब्दुल गफार,रत्नेश्वर मिश्रा ने किया गाली गलौज, तहरीर की जानकारी लेने गए दलित से पुलिस ने किया खेल, हर्रैया थाने में पत्रकार पर लिखा गया है मुकदमा, पीड़ित की तहरीर बदलकर हर्रैया में लिखा मुकदमा, पीड़ित ने SP को शपथ पत्र के साथ शिकायत की।
👉मिर्जापुर-मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे विंध्याचल धाम, सूर्य प्रताप शाही ने मां विंध्यवाशिनी का किया दर्शन पूजन, दर्शन पूजन के बाद विभाग के साथ की बैठक, श्री अन्न की खेती बढ़ाने को लेकर की बैठक, बंगाल की स्थिति हमेशा से खराब रही है, कानून व्यवस्था को लेकर ममता सरकार फेल-शाही
👉गाजियाबाद-जलालपुर ढिंढार प्रधान की वित्तीय शक्तियों पर रोक, डीएम गाजियाबाद दीपक मीणा ने जारी किया आदेश, ग्रामीणों ने गांव में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, 3 बार हुई जांच के बाद डीएम ने जारी किया आदेश, प्रधान नवनीत कुमार पहले से वित्तीय अनियमितता का केस।
👉गोंडा -धूल भरी आंधी के बीच ओलों की बरसात, जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले, आधे से ज्यादा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल, आंधी पानी से गर्मी से राहत किसानों को नुकसान।
👉झांसी -ट्रेन की चपेट में आई बोलेरो का लाइव वीडियो, पल भर में बोलेरो गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, बोलेरो चालक तत्काल भागकर बचाई जान, मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास का है मामला।
👉रामपुर -सपा नेता आज़म खान को 3 मुकदमों में राहत, MP-MLA कोर्ट से 4 मे 3 मुकदमों ने राहत मिली, एक मुकदमे में आजम खान की जमानत खारिज, थाना गंज में दर्ज एक मुकदमे में जमानत खारिज हुई, 3 थानों में दर्ज मुकदमों में जमानत मंजूर हुई।
👉कुशीनगर -पत्नी की हत्या के बाद पति ने शव को ठिकाने लगाया, शव दफनाने के बाद पत्नी की गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखाई, चालाकी से पुलिस,ससुराल पक्ष को गुमराह करता रहा पति, मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जताकर दी तहरीर, पुलिस की सख्ती से पूछताछ पर पति ने कबूला जुर्म, पुलिस,फॉरेंसिक टीम ने शव को गड्ढे से निकाला बाहर, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी, रामकोला थाने की पुरैनी नदी के किनारे दफनाया था शव।
👉ललितपुर-बीच बाजार महिला को पकड़कर निकाला गया जुलूस, ज्वैलरी शॉप से ग्राहक का मंगल लेकर भागी थी महिला, महिला को पीटने, बाजार में घुमाने का वीडियो वायरल, ग्राहक महिला और परिजनों ने महिला को जमकर पीटा, मंगल सूत्र मिलने के बाद आरोपी महिला को भगाया, ललितपर के मुख्य बाजार का बताया जा रहा मामला।
👉ललितपुर-कोर्ट में तारीख पर आई महिला के साथ मारपीट, पति-जेठ,ससुर ने कचहरी परिसर में की मारपीट, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों का जमावड़ा देखकर मौके से भागे आरोपी, सदर कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइन का मामला।
👉बांदा-बेटी की हत्या आरोपी महिला को उम्रकैद की सजा, 30 अप्रैल 2020 को अपने ही बेटी की हत्या की थी , घटना के बाद से जेल में थी आरोपी मां सरोज सिंह, कोर्ट ने उम्रकैद और 10 हजार अर्थदंड की सुनाई सजा, गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहण्ड गांव का था मामला।
👉बहराइच-चाट पापड़ी खाने के दौरान 2 पक्षों में मारपीट, मार-पीट में दोनों तरफ से जमकर चले ईंट पत्थर, मार-पीट के दौरान हुई आगजनी, बाइक जलाई गई, परिजन पुरानी रंजिश को बता रहे विवाद का कारण, मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे SP सिटी रामानंद कुशवाहा, मामले को रफा-दफा करने में जुटी इलाकाई पुलिस, कोतवाली देहात इलाके के तिकोनीबाग का मामला।
👉दिल्ली-21 अप्रैल को कुछ इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी, दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक पानी आपूर्ति बाधित, द्वारका में सुबह 10 से 12 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
👉सीतापुर -भंडारे का प्रसाद बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव, सिलेंडर में आग लगने से युवक गंभीर रूप से झुलसा, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती,इलाज जारी, मौके पर पहुंची फायर टीम ने सिलेंडर की आग बुझाई, नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के किरतापुर का है मामला।
👉फतेहपुर -महिलाओं और युवकों में मारपीट का वीडियो वायरल, महिलाओं को डंडे से पीटते दिख रहे युवक, मामूली बात को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, मारपीट में बीच-बचाव करती दिख रही हैं महिलाएं, 2 दिन पुराना बताया जा रहा मारपीट का वीडियो, हुसैनगंज थाने के बनपुरवा बसोहनी गांव का मामला।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.