
बेवर मैनपुरी।
मैनपुरी में पत्नी ने अपने पति को नाश्ते में जहर दे दिया। दंपती के बच्चों ने बताया कि एक दिन पहले मम्मी ने 20 लोगों को बुलाकर पापा को पिटवाया था। आज उन्हें जहर देकर मार डाला। महिला का किसी दूसरे युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। घटना करहल थाना के मोहल्ला ओम नगर की है।
युवक की हालत बिगड़ने पर बच्चों ने पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद पड़ोसी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बच्चों के बयान पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया है।
अब पूरी घटना विस्तार से पढ़िए…
ओम नगर में कमलेश उर्फ लाल जी गुप्ता अपनी पत्नी संगीता के साथ रहते थे। दोनों की 13 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे आदित्य (12) और कनक (6) हैं। कमलेश उर्फ लाल जी गुप्ता सैफई में टिफिन सर्विस का काम करता था। कमलेश किराए के मकान में रहता था। उसके साथ केवल पत्नी और बच्चे ही रहते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि संगीता का लखनऊ निवासी सुरजीत से 5 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह अक्सर बिना बताए घर से चली जाती थी। पति के विरोध के बावजूद प्रेमी से फोन पर बात करती थी। 27 नवंबर, 2024 को सुरजीत को घर से पकड़ा भी गया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।
बेटे बोला- मम्मी ने पापा के नाश्ते में जहर मिलाया
12 वर्षीय बेटे आदित्य ने बताया- मम्मी ने ही पापा को नाश्ते में जहर दिया। पापा जैसे ही नाश्ता करके उठे, उन्हें जहर की गोली की बदबूआई। पापा किसी को बुला पाते, इसके पहले ही वो बेहोश हो गए। मैंने पड़ोसियों को बुलाकर लाया। इसके बाद हम लोग उनको इलाज के लिए लेकर भागे। जहां उनकी मौत हो गई। मम्मी थाने में है, उनको लेडीज पुलिस पकड़कर ले गई है। कल मेरी मां ने फोन करके 25-30 लोगों को बुलाया। उन लोगों ने पापा को बहुत मारा था।
बच्चों ने पुलिस को बताया- पापा को मम्मी ने जहर देकर मार डाला।
बेटी बोली- मम्मी आए दिन भाग जाती हैं
बेटे आदित्य ने बताया- मैं चाहता हूं कि पापा को मारने वाली मम्मी को सजा मिले। मेरी एक बहन कनक है। घर पर और कोई नहीं रहता है । मम्मी पापा से आए दिन लड़ती रहती थीं। वह एक दिन पहले ही मुंबई से लौटी थीं। वह दिनभर घूमती रहती थीं। इसी बात को लेकर उनकी पापा से लड़ाई होती रहती थी ।
बेटी कनक ने बताया- मेरी मम्मी आए दिन भाग जाती हैं। पापा उन्हें बार-बार मना करते थे, इसलिए मम्मी ने उनको जहर दे दिया। हमारे घर पर एक अंकल आते थे। उनका नाम सुरजीत है। उन्होंने पापा से कल मारपीट भी की थी
यह मृतक कमलेश की फाइल फोटो है।
SP राहुल मिठास ने बताया- करहल थाना क्षेत्र में जानकारी मिली कि एक महिला ने अपने पति को जहर दे दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन उसको इलाज के लिए सैफई ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अभी तक की जांच में सामने आया है कि महिला ने ही पति के खाने में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है । पत्नी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर आरोपी महिला पर कार्रवाई की जाएगी।