
दिनदहाड़े फिरोजाबाद में सनसनी: पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाहा की गोली मारकर हत्या
फिरोजाबाद:
टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाहा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पप्पू कुशवाहा को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सौरभ दीक्षित समेत भारी पुलिस बल और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल अवस्था में पप्पू कुशवाहा को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक के घर के सामने रहने वाले 2-3 व्यक्तियों पर घटना को अंजाम देने का संदेह है। वर्ष 2016 में मृतक के बेटे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था और तभी से दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुरानी दुश्मनी ही इस वारदात का कारण मानी जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर दी गई हैं, जो हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं। फील्ड यूनिट ने मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
(बाइट: सौरभ दीक्षित, एसएसपी फिरोजाबाद)
“घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।”