अमित पाटीदार/सारंगी
सारंगी नगर मे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पाटीदार समाज सारंगी बन कर के तैयार है । यहा पर जिस दिन अयोध्या मे बने राम मंदिर की नींव रखी गई थी उसी दिन पाटीदार समाज द्वारा पुरे उत्साह के साथ श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर की नींव रखी गई थी जो की पुरे पाटीदार समाज के सहयोग से मंदिर बन कर के तैयार हो गया है मंदिर निर्माण पूर्ण होने के उपलक्ष में पाटीदार समाज द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है समिति के सदस्यो द्वारा बताया गया कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 30 अप्रैल से 4 मई 2025 तक मनाया जाएगा जो कि पंडित आचार्य श्री कमलेश जी शास्त्री दलोदा वाले के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा एवं पंच कुण्डात्मक महायज्ञ किया जाएगा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में समाज द्वारा भरपूर सहयोग राशि दी जा रही है
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर एवं यज्ञशाला पर आकर्षित विद्युत साथ सज्जा की गई है एवं पूरे नगर में यूवाओ द्वारा भगवा झंडे से सजाया गया है
प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर पूरे नगर में उत्साह का माहौल हे
पांच दिवसीय आयोजन में
30 अप्रैल बुधवार को श्री गणेश सुंदरकांड मंडल सारंगी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड किया जावेगा
दि.1 मई को धर्म निष्ट संध्या गायब गोरी गोयल इंदौर
दि.2 मई को विशाल भजन संध्या गायक माधुरी वैष्णव बालोतरा राजस्थान एवं भजन गायक नवनीत सिंह परिहार सारंगी द्वारा शानदार प्रस्तुती दी जावेगी
दि .3 मई को प्रातः विशाल ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली जावेगी एवं रात्रि 8ः00 बजे भव्य गरबा रास इंदौर के प्रसिद्ध आर्केस्टा ग्रुप द्वारा किया जाएगा
दि.4 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ की पूर्णाहुति महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन को लेकर मंदिर निर्माण समिति ने सारंगी नगर एवं आसपास के सभी गांव के भक्तो से निवेदन किया है इस पांच दिवसीय आयोजन में पधार कर धर्म लाभ लेवे