
भैंसदेही :- आज ग्राम बोधिया में महापूजा को लेकर कोरकू समाज की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष बंडू लिखितकर ,युवा अध्यक्ष विनेश बारस्कर, महामंत्री अरूण मौसिक, जिला विधि सहायक लाबु चिल्हाटे, जिला निरीक्षक नितिन लोबो, व बैठक में दर्जनो समाज के लोग उपस्थित रहे बैठक में समाज के लोगों को शिक्षित बनाना और सरकारी योजनाओं के बारे मे बताया ।आने वाले फरवरी में महापूजा होना है जिसमें सभी को कार्यक्रम में आने के लिए कहा गया साथ परिवार के सदस्यों से भी ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है