
14 अवैध जल कनेक्शन हटाए गए
जैसलमेर,11 फरवरी।जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अभियान के तहत अवैध जल संबंध हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के तहत अधीक्षण अभियंता जेराराम द्वारा जल योजना सम बीदा कनोई केसुओ की बस्ती की रोजानियो की बस्ती से कनोई जाने वाली मुख्य पाइप लाइन पर रिसोर्ट मालिकों द्वारा किये गये अवैध जल संबंध हटाने के लिए कनिष्ठ अभियन्ता कुमार संदीप अनुभाग सम एवं अनुबंधक को निर्देशित किया गया, इन निर्देशों की पालना में रविवार तक 14 अवैध जल संबंध हटाये गये तथा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही रिसोर्ट मालिकों को हिदायत दी गई कि अवैध जल संबंध पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमननुसार पुलिस कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार रहेगे।
अधीक्षण अभियंता जेराराम द्वारा संबंधित कनिष्ठ अभियन्ता एवं संबंधित अनुबंधक टीम को पांबंद किया गया है कि इस पाइप के सभी अवैध जल संबंध हटाकर जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रखी जावे।