
✍️अजीत मिश्रा (खोजी)✍️
बस्ती..
एसपी के सफल प्रवेक्षण में अवैध गांजा कारोबारी पर पुलिस ने कसा शिकंजा मिली बड़ी कामयाबी।
स्वाट टीम व लालगंज की सयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय 4 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार।
1 कुंतल 30 किलो गांजा,1 पिस्टल,1 रिवॉल्वर,5 जिंदा कारतूस सहित 1लाख 8 हजार 950 रुपए नगद किया बरामद।सूरज, हनुमान,श्याम राज,शाहिद अली को पुलिस सयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार।
सरगना सूरज का पूर्व में भी बस्ती संतकबीरनगर में बस्ती के थानों पर मुकदमा।पकड़े गए अवैध गांजे की अनुमानित कीमत बताई जा रही 10 लाख।लालगंज थाना क्षेत्र के शोभानापार ईट भट्ठे के पास से हुई गिरफ्तारी।