
बलिया-बैरिया।द्वाबा के शिक्षा जगत की नामचीन हस्तियों में शुमार रहे शिक्षाविद स्व.गोरखनाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि इंडियन स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन ,इंटर कालेज रानीगंज में सादगी से मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशिका सरिता सिंह व प्रधानाचार्य सतेन्द्र यादव ने जरूरतमंद लोगों में वस्त्र बांटे।विद्यालय में आयोजित एक संगोष्ठी में उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया।श्री सदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्ट पुरी के अर्थशास्त्र विभाग के प्रवक्ता, कुशल नेतृत्व व व्यक्तित्व के धनी, कर्मठ प्रखरव्यक्ता तथा एक कुशल प्रशासक के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले स्व गोरखनाथ सिंह द्वारा स्थापित इंडियन स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन की निदेशिका सरिता सिंह ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि आज शख्सियत के पुण्यतिथि पर उपस्थित हुए हैं यह विद्यालय उनके त्याग व बलिदान की देन है।इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार एवं प्रबंधतंत्रउपस्थित रहा।