

Breaking News = जालौन
दो डंपरों के आपस में टकराने से कालपी में लगा जाम
जाम के झाम में फंसे रहे घंटों ओवर लोड बालू लदे ट्रक व वाहन सवारियां तिलमिला गई , भीषण गर्मी में
कालपी जालौन- शनिवार की सुवह यमुना नदी के पुल के पास अन्य जनपदीय बार्डर से सटे ग्राम दौलतपुर हाइवे पर दो डम्परो के बीच भिड़ंत हो गई।फलस्वरूप कालपी नगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया और आने जाने वाले वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। जाम के झाम में फंसे वाहन व सवारियों का भीषण गर्मी के मौसम में बुरा हाल हो गया । जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी काफी समय बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर किसी भी तरह जाम को खुलबा पाए ।
विदित हो कि कालपी क्षेत्र के
यमुना नदी पुल के पार दौलतपुर (जिला कानपुर देहात)के पास दो डंफर के बीच आपस में जोर दार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से दोनों डम्पर हाइवे रोड में आड़े तिरछे हो कर खड़े हो गये। दूसरी स्थित में कालपी फोरलेन ओवरब्रिज पुल के ऊपर रोड पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस कारण ओवरब्रिज कालपी हाईवे के टू लेन की एक साइड का आवागवन ठप हो गया। इस कारण मात्र एक साइड से ही गाड़ियो को धीरे-धीरे निकालने का प्रयास किया गया । तब कही एक घंटे में जाकर जाम खुलवाने पर काबू पाया गया। एक साइड में भीषण जाम लगने से हाईवे से गुजरने वाली गाड़ियां धीरे-धीरे रेंगने लगी। दोनों दोनों तरफ जाम में फंसे होने के कारण गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे लग गयी।तमाम लोग अपने वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन में उतार कर चलाने लगे। इससे कालपी का सर्विस लेन भी जाम हो गया।नगर के भीड़भाड़ भरे बाईपास फुल पावर चौराहे में पुलिस जवानों के द्वारा गाड़ियों को धीरे-धीरे निकलने का कार्य शुरू हुआ। जाम लग जाने के कारण वाहनों में बैठी सवारियां भूख प्यास से तिलमिला गई । प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार्यदाई संस्था के द्वारा धीरे-धीरे ओवर ब्रिज सड़क की मरम्मत का कार्य चलाया जा रहा है। इस वजह से भी जाम की समस्या बनी हुई है। वहीं ओवर लोड मौरंग भरे ट्रक आड़े तिरछे होने से जाम की स्थिति आए दिन बनी रहती । जिसमे परिवहन विभाग व खनिज विभाग की लापरवाही सामने देखने को मिलती । जिससे आए दिन जाम के जाम में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और प्रशासन मौन बना रहता।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक जालौन।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943