
तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य का उत्सव:
नगर पंचायत के चेयरमैन देवशरण कमल ने कहा हमारी सेना पर देश वासियों को गर्व है
रसूलाबाद कानपुर देहात । भारतीय सेना के शौर्य एवम पराक्रम के शत शत अभिनन्दन में नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान के निर्देश पर भाजपा के जिला मंत्री जितेंद्र त्रिपाठी व चेयरमैन देवशरण कमल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को समर्पित इस तिरंगा यात्रा ने आरपीएस इंटर कालेज परिसर से हजारों स्कूली बच्चों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के गगन भेदी नारों के साथ नगर में भ्रमण किया । कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय व सेना के शौर्य व साहस के समर्थन में जमकर नारेबाजी जिससे माहौल देश भक्ति के रंग में रंग गया ।
तिरंगा यात्रा के समर्थन में सड़कों पर खड़े आम जनमानस ने भी भारत माता की जयकारे लगाए ।
नगर पंचायत के चेयरमैन देवशरण कमल ने कहा कि हमारी भारतीय सेना की कार्यवाही ने दुश्मनों के हौसलों को पस्त कर दिया अब यह कभी अपना सर नही उठा पाएंगे ।उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश के हर सैनिक के पीछे 140 करोड़ भारतीयों का खुला समर्थन था जिसके कारण हमारी सेना ने जो शौर्य व साहस के साथ दुश्मन देश के अंदर घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया । हमारी सेना पर देश वासियों को गर्व है ।
तिरंगा यात्रा के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ जिला मंत्री जितेंद्र त्रिपाठी जीतू ने कहा कि तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के हालिया शौर्य प्रदर्शन को समर्पित और सैनिकों के अदम्य साहस पराक्रम के प्रति वंदन अभिनन्दन करने के लिए यह यात्रा निकाली गई और सेना के शौर्य को नमन किया गया ।
इस दौरान आरपीएस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी शुक्ला उप प्रधानाचार्य अजय पाल यादव बंगाली बाबू शुक्ला ब्रजेन्द्र कुमार दुर्गेश त्रिपाठी अजय दुबे तेज सिंह राजपूत बीरेंद्र कुमार कमल विनीत दुबे भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमशंकर सिंह उपाध्यक्ष अटल बाजपेयी सदस्य जिला पंचायत जनार्दन सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू दुबे पंकज दुबे पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम महेश बर्मा पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष सर्वेश राजपूत तार बाबू नरेंद्र पांडेय जिला मंत्री जितेंद्र दुबे