
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
आज 25/5/2025 को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ योग गतिविधि द्वारा दशरथ कुंज शहीद पार्क में सुबह 6 बजे से 7.15 बजे तक अर्जुन नगर एवम् स्थानीय लोगों बच्चों महिलाओं और संघ के स्वयं सेवकों को आगरा महानगर के योग प्रमुख योगाचार्य के सी लवानिया द्वारा विधिवत योग का प्रशिक्षण दिया गया l योग से कौन से रोग ठीक होते हैं एवम् 8 प्राणायाम ओंकार ध्वनि , भस्त्रिका, कपालभाति, अग्निसार , त्रिबंध, ujjare, अनुलोम विलोम ,ब्रह्माणी, एवम् शारीरिक व्यायामों, की क्रमशः कैसे करना हैं क्या लाभ होता है की विस्तृत जानकार
सिंहासन, और हास्यासन महानगर सह योग प्रमुख कैप्टन हजारी सिंह ने कराया l
प्रशिक्षण के समय महानगर कार्य वाह श्री मनोज बघेल जी, बौद्धिक प्रमुख अरुण वर्मा जी , संजय मगन जी, अशोक वर्मा जी,अर्जुन नगर कार्यवाह प्रमेंद्र जी, संघ चालक सतीजा जी, जी एस रावत, प्रताप सिंह, योगेंद्र अवस्थी, गौरव अग्रवाल, क्रीडा भारती मोहित वर्मा जी एवम् राजीव सिकरवार आदि मौजूद रहे
आज की संख्या 82 रही l जलपान की व्यवस्था नगर कार्यवाह श्री प्रवेंद्र जी की तरफ से रही l