
मेरठ: खंडहर में मिली महिला की निर्वस्त्र लाश, 7 वर्षीय बेटा लापता – हत्या और दुष्कर्म के बाद अपहरण की आशंका
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ – रिपोर्टर एलिक सिंह
मेरठ, 10 जून 2025।
सदर थाना क्षेत्र के गांधी बाग इलाके में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक खंडहर में महिला की निर्वस्त्र लाश मिली। घटना के बाद मृतका का 7 वर्षीय बेटा भी लापता है। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या और दुष्कर्म के बाद उसके बेटे का भी अपहरण कर लिया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मौत के बाद गायब बच्चा – पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस ने लाश की पहचान स्थानीय महिला के रूप में की है। महिला के शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे अंदेशा है कि उसके साथ दुष्कर्म कर बेरहमी से हत्या की गई है। हत्या के बाद से महिला का 7 वर्षीय बेटा गायब है। पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।
हत्या के पीछे रची गई साजिश?
पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या के पीछे कोई सोची-समझी साजिश हो सकती है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला का शव जिस हालत में मिला, वह दुष्कर्म की ओर भी इशारा करता है। हत्या के बाद बच्चे को गायब कर देने से मामला और भी गंभीर हो गया है। बच्चे के अपहरण की आशंका भी जताई जा रही है।
पुलिस की टीमें जुटी कार्रवाई में
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई हैं। टीमें महिला के परिवारजनों और जानकारों से पूछताछ कर रही हैं। साथ ही खंडहर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी और बच्चे को सुरक्षित बरामद किया जाएगा।
इलाके में दहशत का माहौल
इस वीभत्स घटना से गांधी बाग और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। लोग घटना को लेकर बेहद भयभीत हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद मामले की और तह तक जाने की बात कही है।
🔹 रिपोर्टर: एलिक सिंह
🔹 संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
🔹 उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
🔹 📞 संपर्क: 8217554083
🔹 🌐 www.vandebharatlivetvnews.com