
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड 9630286236 सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उनके निजी निवास पर मानिक लाल गुप्ता पत्रकार को जानकारी दी गई श्री अनेद्र मिश्रा (राजन भैया) ने कहा कि चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भीषण गर्मी पड़ रही है एवं शादी विवाह भी हो रहा है इसके बावजूद भी लाइट जिस जगह जाओ वहीं बंद पड़े मिलती है किसान व्यापारी आमजन काफी लाइट से परेशान है उनसे जानकारी लिया गया तो किसानों मजदूरों आम जनता के द्वारा बताया कि बिल भर आता है बिजली का परंतु बिजली नहीं मिल पाती उन्होंने यह बताया कि अगर कहीं लाइट बंद हो गई है इस क्षेत्र के अंतर्गत तो कोई लोग फोन लगाते रहे बिजली विभाग के कोई चाहे वह जिला के अधिकारी हो वह क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी हो फोन भी उठाना उचित नहीं समझते हैं इस लाइट को समस्या लेकर हमने एक बार एक दो बार धरने प्रदर्शन भी किया परंतु इन अधिकारियों को किसी किसान भाई की या आम जनों की चिंता ही नहीं पता नहीं किसके इशारे पर विद्युत मंडल अधिकारी खुद अपने आप को बहुत बड़े अधिकारी मानते हैं खासतौर के जब से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बिजली विभाग को ले ली है वह मनमानी तरीके से छोटे कर्मचारी काम करते हैं इसका कारण है कि उतनी मात्रा में उनका वेतन नहीं मिलता वह रातों दिन ड्यूटी करें कहीं अगर लाइट चुरहट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फाल्ट हो गया है एक दिन दो दिन लग जाते हैं बिजली विभाग अधिकारियों को फाल्ट ढूंढने में आए दिन किसी ऐसा दिन ना होगी लोग बिजली से ना परेशानियों का सामना करना पड़े सबसे बड़ी बात यह है कि छोटे-छोटे जो बच्चे रहते हैं घर में उनको और दिक्कतें और ना ही इस विधानसभा क्षेत्र में चाहे नगर पंचायत हो या ग्राम पंचायत हो मच्छर मारने वाली दवाइयां का बिल्कुल नहीं डलवाया जाता कहीं भी कोई पता कर ले पहले रहता था तो मच्छर विभाग के कर्मचारी हर घर में जा जाकर मच्छर की दवाइयां डालते थे एवं नालियों में भी विशेष रूप से दवाई डाली जाती थी अब तो लगता है कि यह विभाग ही बंद हो गया है जो मच्छर मारने की दवाइयां डालता था बिजली का बिल भी मनमानी तरीके से वसूला जाता है पहले अगर किसी का ज्यादा भी लाता था तो वह चार किस्त बनाकर बिल जमा कर देता था परंतु अब बिजली विभाग के अधिकारी बोलते हैं कि दो बार में आपको जमा करना पड़ेगा आम गरीब जनता को पैसा ढूंढने में समय लगता है तो उसके पहले उसको पता चलता है कि बिजली विभाग के कर्मचारी उसके घर की बिजली काट कर चले गए फिर बिजली किसी तरह के आम लोग पैसा जमा करने विद्युत मंडल कार्यालय गए तो वहां के अधिकारी कर्मचारी बोलते हैं कि 500 आपका ज्यादा चार्ज लगेगा आप बिल जमा कर दो और 500 स्टार चार्ज जमा कर दो तब हम आपकी बिजली जोड़ेंगे जबकि इसी चुरहट क्षेत्र अंतर्गत सभी विभाग के बड़े अधिकारियों का कार्यालय है चाहे एसडीएम कार्यालय हो वह पुलिस कार्यालय हो पर इन लोगों को क्या पता चले इन लोगों के घर में तो यूनिवरटर फिट है इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भी अगर रात में मरीज गया कहीं लाइट गोल हो गई तो इस भीषण गर्मी में उसकी हालत खराब हो जाती है और डॉक्टर लोग चिन्हित जगह पर केवल लाइट जलने की व्यवस्था की है जिससे पंखे कूलर ना चले इसी तरह भ्रष्टाचार विद्युत मंडल के विभाग चल रहे हैं अगर इसी तरह लाइट कटौती होती रही हो सकता है चुरहट क्षेत्र की जनता एक दिन कहीं बड़ा फैसला लेने के लिए जनता मजबूर होगी चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिजली की आंख मिचौली से लोगो परेसन एवं अन्य समस्याओं को देखते हुए श्री मिश्रा ने जिला कलेक्टर एवं जिले के अन्य सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चुरहट विधानसभा क्षेत्र में फैले हुए समस्याओं को निराकरण करने की मांग की है