जालसाज ने लाभार्थियों के नाम पर पेमेंट के रुपए हड़पे.
आयुष्मान योजना में 9.94 करोड़ की हेराफेरी कर दी.
साचीज एजेंसी के अधिकारी ब्रजेश कुमार ने कराई FIR.
नवचेतना केंद्र बिल्डिंग में है
साचीज एजेंसी का ऑफिस.
साचीज एंजेसी करती है लाभार्थियों के पेमेंट का काम.
एजेंसी के CEO, मैनेजर के ईमेल का गलत इस्तेमाल हुआ.
6239 लाभार्थियों के नाम पर पेमेंट कर रुपए हड़पे गए.
दिनांक 06.06.2025 को डॉ0 बृजेश कुमार श्रीवास्तव (नोडल अधिकारी) द्वारा थाना हजरतगंज पर सूचना दी गयी कि साचीज (SACHIS) द्वारा संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत कुछ चिकित्सालयों को किए गए भुगतान में गंभीर अनियमितताएँ और धोखाधड़ी पाई गई हैं। अनियमित भुगतान: 1 मई 2025 से 22 मई 2025 तक, 39 चिकित्सालयों को 6239 दावों पर ₹9.94 करोड़ का गलत भुगतान किया गया। ISA (Implementation Support Agency), लेखाधिकारी, वित्त प्रबंधक और साचीज CEO के लॉगिन आईडी का दुरुपयोग करके भुगतान प्रक्रिया में हेराफेरी की गई। ये कार्य रात्रि समय में किए गए, जो संदिग्ध है। यह मामला सरकारी धन के गबन और साइबर धोखाधड़ी का है, जिसमें संबंधित अधिकारियों/एजेंसियों की लापरवाही या सहयोग शामिल हो सकता है।
इस सूचना पर थाना हजरतगंज पर मु.अ.सं.- 150/25 धारा- 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।