[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

समाजवादी पार्टी अलीगढ़ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न, बूथ मज़बूती और वोटर लिस्ट पर विशेष जोर

समाजवादी पार्टी अलीगढ़ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न, बूथ मज़बूती और वोटर लिस्ट पर विशेष जोर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

समाजवादी पार्टी अलीगढ़ की मासिक

बैठक हुई सम्पन्न, बूथ मज़बूती और वोटर

लिस्ट पर विशेष जोर

 

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक ज़िला

अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी धनगर की अध्यक्षता में

सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन डॉ. बादशाह

खान ने किया और कार्यवाही राजीव यादव ने

लिखी। बैठक में जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर

ने सभी विधानसभा क्षेत्रों – बरौली, इगलास,

खैर, अतरौली और छर्रा – के बूथ प्रभारी,

ज़ोन/सेक्टर प्रभारी एवं पदाधिकारियों को बूथ

मज़बूत करने और पीडीए फॉर्मूला के तहत सर्व

समाज को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने वोटर

लिस्ट सुधार और नवीन वोटरों के नाम जुड़वाने

के कार्य को गंभीरता से पूर्ण करने का आह्वान

किया। उन्होंने यह भी कहा कि ज़िला एवं क्षेत्र

पंचायत चुनाव नजदीक हैं, इसलिए सभी इच्छुक

नेता अपने-अपने वार्डों में सक्रिय हो जाएं। पूर्व

ज़िला अध्यक्ष डॉ. रक्षपाल सिंह, श्री शिशुपाल

सिंह यादव, वरिष्ठ नेता डॉ. कृपाल सिंह यादव,

देवेंद्र प्रधान, शान मियां समेत अन्य वक्ताओं

ने भी सभी कार्यकर्ताओं से वोट बढ़ाने और

जिम्मेदारी निभाने की अपील की। बैठक में प्रमुख

उपस्थिति : जय सिंह प्रजापति, जैकी ठाकुर,

सूरजपाल राना, शाकिर अंसारी, डॉ. के. पी. सिंह

यादव, प्रवेश यादव, डॉ. भूरी सिंह यादव, ललित

कांत, अजय चौधरी, विजय सैनी, सी.पी. सिंह,

आमिर चौधरी, प्रमोद यादव, कौशल प्रजापति,

मास्टर गिरेंद्र यादव, मुन्ना लाल यादव, कप्तान

सिंह धनगर, पंकज ठाकुर, देवेंद्र यादव, रघुवेश आदि।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!