
मंडला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक निर्देशित करते हुए कहा सभी स्कूल बसों के फिटनेस की जांच करें खटारा बसों एवं डमफरों पर कड़ी कार्रवाई करें उन्होंने ने कहा कि नागरिकों को सीटबेल्ट लगा कर ओर हेलमेट पहन कर वाहन चलाने के लिए प्रति दिन एक घंटे का अभियान चलाएं जिससे लोगों को इसके लिए समझाइश दें उन्होंने कहा लोडिंग तथा अनलोडिंग का समय निश्चित करें यदि कोई ट्रांसपोर्टर निर्धारित समय के अलावा नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर नियम अनुसार कार्रवाई करें आवश्यकता अनुसार एफ आई आर भी करें एसपी आरडीसी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा खड़देवरा से रामनगर रोड पर एन एच 30 पर मिलने वाले चौराहे के पूर्व स्पीड ब्रेकर बनाएं इसी तरह सिझौरा और भाई बहन नाला में नेशनल हाईवे में मिलने वाले सड़कों पर ब्रेकर बनाया जाना सुनिश्चित करें एनएचए आई के अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले बैठक दिए गए निर्देश अनुसार चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए है उनकी फोटो तथा वीडियो साझा करें एस डी एम मंडला को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने कार्यवाही जारी रखें बैठक के दौरान मार्च 2025 तक के हिट एंड रन के प्रकरण कैसलेस एस ओपी घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलने वाले राशि प्रोत्साहन राशि शिविर लाइन जबलपुर मार्ग की मरम्मत एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता एस डी एम सोनल सिडाम के साथ लोक निर्माण विभाग प्रधानमंत्री ग्राम शासक योजना मध्यप्रदेश सड़क निर्माण प्राधिकरण भारतीय राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे