
जिला संवाददाता हरिओम
मैनपुरी में एसएसबी पब्लिक स्कूल की मैजिक वैन के पलटने से 16 बच्चे घायल हो गए। दोपहर करीब 1 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद बरनाहल से दिहुली जा रही वैन(UP83T7702) आरएन महाविद्यालय के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक वैन को तेज रफ्तार मेंचला रहा था। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया।
आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने बच्चों को आनंन फाननमें घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया घायल बच्चों मेंआयुष (5 वर्ष), आर्यन, अनन्या (6 वर्ष),सृष्टि (5 वर्ष), प्राची (4 वर्ष) और हर्ष (5 वर्ष) शामिल हैं।
सभी बच्चे गांव नवादा के रहने वाले हैं। परिजन बच्चों कोविभिन्न अस्पतालों में ले गए।इसी दिन सुबह दन्नाहार थाना क्षेत्र में भी एक स्कूल वैनपलटी थी। उस हादसे में तीन बच्चे घायल हुए थे। ग्रामीणोंके अनुसार, दोनों वैन क्षमता से अधिक बच्चे ले जा रहीथीं। दन्नाहार की वैन में 25 और बरनाहल की वैन में 16 सेअधिक बच्चे सवार थे।अभिभावकों और ग्रामीणों ने ओवरलोड स्कूली वाहनों कीजांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांचकर रही है।