
एएमपी कोलियरी में कार्यरत कर्मी भीम महतो की मौत के बाद संयुक्त मोर्चा के प्रयास से मृतक के पुत्र को मिला प्रोविजनल नियोजन
धनबाद : एएमपी कोलियरी में कार्यरत कर्मी भीम महतो की मौत के बाद संयुक्त मोर्चा के प्रयास से बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा मृतक के पुत्र को प्रोविजनल नियोजन दिया गया. यूनियन नेताओं द्वारा मृतक के पुत्र नियुक्ति पत्र सौंपा . मौके पर एटक के बरोरा क्षेत्रीय अध्यक्ष एनडी पाण्डेय, सचिव संतोष गोराई,जे के झा, लगनदेव यादव, , परमेश्वर रविदास, अमरेंद्र कुमार, आदि उपस्थित थे